उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला का शव उसके घर में सूटकेस में बंद मिलने से सनसनी फैल गई. घटना रविवार को तिलहर कस्बे की है, जहां पुलिस ने 32 वर्षीय महिला सविता का शव एक बड़े सूटकेस से बरामद किया. महिला के पति अशोक कुमार ने दावा किया कि सविता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी और पुलिस कार्रवाई के डर से उसने शव को सूटकेस में छुपा दिया.
पुलिस अधीक्षक राजेश अवस्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में सविता के गले पर फंदे के निशान मिले हैं, जिससे आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, शव को सूटकेस में छुपाने की हरकत ने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया है.
यह भी पढ़ें: लिव इन रिलेशन में रह रही महिला के बेटे की हत्या, सूटकेस में शव लेकर फरार हुआ प्रेमी
मृतका के देवर ने पुलिस को सूचना दी थी कि सविता ने आत्महत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस को जब घर की तलाशी ली गई, तब महिला का शव सूटकेस में बंद मिला. पूछताछ में पति अशोक और बच्चों ने आत्महत्या की पुष्टि की, लेकिन शव को छुपाने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
एसपी राजेश अवस्थी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.