यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन (5 जून) पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. पीएम, गृहमंत्री, रक्षामंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सपा मुखिया अखिलेश यादव के बधाई संदेश की हो रही. दरअसल, अखिलेश यादव ने सीएम योगी को भारतीय समय के अनुसार रात 10:28 बजे 'एक्स' (ट्विटर) पर जन्मदिन की बधाई दी. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
ऐसे में आज सीएम योगी को देर से बधाई देने का कारण बताते हुए सपा मुखिया ने कहा कि वह उस समय लंदन में थे और उन्होंने वहां के समयानुसार बधाई भेजी थी. अखिलेश यादव की 'देर रात' वाली टाइमिंग और संदेश में इस्तेमाल किया गया खास शब्द अब सियासी गलियारों में बहस का नया मुद्दा बन गया है.
यह भी पढ़ें: Kaushambi: जरीना ने हिंदू युवक से रचाई शादी, मंदिर में लिए फेरे, बताया क्यों CM योगी के जन्मदिन पर किया विवाह
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने 'X' पोस्ट में लिखा था- "मा. आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की सौहार्दपूर्ण मुबारकबाद!". अपने पोस्ट में अखिलेश ने ना तो सीएम शब्द लिखा और न ही योगी. अब इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा 'मैंने व्यक्ति को मुबारकबाद दी है. लंदन के टाइम से जन्मदिन की बधाई दी थी.
जन्मदिन के बधाई संदेश में 'सौहार्दपूर्ण' शब्द की चर्चा
गौरतलब है कि अखिलेश यादव द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर दिए गए बधाई संदेश में 'सौहार्दपूर्ण' शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिसे राजनीतिक तंज के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि, यह ऐसा शब्द है जिसे अखिलेश अक्सर सीएम योगी पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'कभी यहां श्रद्धालुओं पर गोलियां चलती थीं, आज पुष्पवर्षा होती है', अयोध्या में बोले CM योगी आदित्यनाथ
वहीं, लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश ने मऊ विधायक रहे अब्बास अंसारी की सदस्यता जाने पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी की सदस्यता सरकार ने जानबूझकर ली है. जो लोग DNA पूछ रहे उनकी सदस्यता क्यों नहीं जा रही. प्रदेश में अब जाति देखकर फैसला लिया जा रहा है.
सपा मुखिया ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक म्यूजियम बनाएंगे. लखनऊ के रिवर फ्रंट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की बहुत सुंदर प्रतिमा लगाई जाएगी, जिस पर छत्रपति शिवाजी महाराज सोने के सिंहासन से बैठे होंगे.