नोएडा के सेक्टर-39 में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां GIP मॉल में जिस महिला ने बिल्डिंग से छलांग आत्महत्या की, उसको लेकर पुलिस का कहना है कि महिला तनाव में चल रही थी. 6-7 नवंबर की रात महिला ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. महिला ने जैसे ही छलांग लगाई, वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, 36 साल की आकांक्षा सूद दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है, जिससे आकांक्षा पिछले कुछ समय से जूझ रही थी. आकांक्षा का तलाक का मामला भी चल रहा था. यह विवाद उनके लिए तनावपूर्ण था.
यह भी पढ़ें: रेप के आरोपी ने घर में घुसकर मां-बेटी को मारा चाकू, फिर वहीं कर ली आत्महत्या, समझौते का डाल रहा था दबाव
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकांक्षा और उनके पति के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था. उनके पारिवारिक संघर्षों के कारण आकांक्षा मानसिक रूप से परेशान थी. इसी तनाव के कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया.
6-7 नवंबर की रात आकांक्षा ने मॉल की फायर एग्जिट सीढ़ियों से चौथी मंजिल पर चढ़कर छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
पुलिस को आकांक्षा के भाई और भाभी ने बताया कि उनका परिवार नोएडा में नहीं, दिल्ली में रहता था. आकांक्षा का मानसिक स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं था. पारिवारिक विवादों के कारण स्थिति और बिगड़ गई थी. नोएडा पुलिस की ओर से DCP रामबदन सिंह ने मामले की जांच की पुष्टि की और बताया कि पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है. उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)