scorecardresearch
 

Auraiya: दूल्हे के घर का खाना खाकर 25 मेहमान हुए बीमार, उल्टी-दस्त के चलते पहुंच गए अस्पताल

लड़के की बारात लौटकर घर आई तो मेहमानों को खाना परोसा गया. खाना खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को उल्टियां होने लगीं. कुछ लोग दस्त का शिकार हो गए. इस घटना से घर में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
औरिया: बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी
औरिया: बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी

यूपी के औरैया में एक लड़के की बारात घर लौटकर आई तो खाने की व्यवस्था की गई. लेकिन ये खाना खाने के बाद करीब 25 मेहमान बीमार हो गए. बीमार लोगों में 7-8 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कुछ की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. मामला फूड पॉइजनिंग का बताया जा रहा है.

बता दें कि पूरी घटना बिधूना तहसील के भटौली गांव की है. जहां ब्रह्मपाल के बेटे अनिवेष की बारात 6 फरवरी को गई थी. शादी के बाद 7 फरवरी को बारात वापस आ गई. जिसके बाद घर में मेहमानों के लिए खाना परोसा गया. इसमें सूखी सब्जी एवं मठ्ठे के आलू आदि थे. इसे खाने के बाद से ही अचानक बच्चों एवं महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को दस्त एवं उल्टियां होने लगीं. जिससे घर में हड़कंप मच गया. 

हालत ज्यादा बिगड़ी तो मेहमानों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई लोगों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया है. जहां खाना खाकर बीमार हुए बच्चे, महिलाओं और पुरुषों का डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- झांसी में पूर्व प्रधान के घर से तेरहवीं भोज खाकर लौटे 1 हजार लोग पड़े बीमार, इलाके के अस्पताल हुए फुल

Advertisement

एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफेई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है. वहीं, गांव के कुछ और लोगों की हालत भी खराब बताई जा रही है. उन्हें भी नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. 

मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर वीपी शाक्य ने बताया कि बिधूना ब्लॉक के भटौली गांव से 14 लोग लाए गए हैं. इसमें एक बच्चे को रेफर किया गया है. अन्य का इलाज चल रहा है. कुछ लोगों का इलाज प्राइवेट भी कराया जा रहा है. जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर ये लोग बीमार क्यों पड़े. शुरुआती लक्षण फूड पॉइजनिंग के लग रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement