scorecardresearch
 

Bijnor: नाली के पानी को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे और लहराई पिस्टल, वीडियो वायरल

बिजनौर में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थर, लाठी, डंडे और धारदार हथियार जमकर चले. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थर, लाठी, डंडे और धारदार हथियार जमकर चले. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

यह घटना चांदपुर क्षेत्र के गांव हीमपुर में हुई. जहां नाली के पानी को लेकर बुजुर्ग सुलेमान व जहीर अहमद में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह नाली के पानी को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

इस घटना में एक पक्ष के सुलेमान, नौशाद फरीन, फैशल, फैद, शाहजाद और दूसरे पक्ष के जहीर, इस्लामुद्दीन घायल हुए. सुलेमान, फरीन, फैसल, जहीर की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने बिजनौर के जिला अस्पताल में रेफर किया है.

नौशाद नाम के शख्स ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि जहीर अहमद के पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर तमंचे से फायरिंग और पथराव किया. जिसके कारण भगदड़ मच गई. पीड़ित ने आरोप लगाया कि दिलशाद की पत्नी फरीन के साथ भी मारपीट के दौरान आरोपियों ने छेड़छाड़ भी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकार भरत सोनकर ने बताया घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement