उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के सदर तहसील परिसर में बीते मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब जमीन की पैमाइश कराने के लिए पहुंचे एक किसान का कथित रूप से तहसील में तैनात लेखपाल सुनील और प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ के साथ विवाद हो गया. किसान ने आरोप लगाया है कि कहासुनी के बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित किसान पिछले कई दिनों से अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए तहसील के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इस पर किसान ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिससे कथित तौर पर लेखपाल सुनील और प्राइवेट कर्मचारी यतीश आगबबूला हो गए. किसान का आरोप है कि दोनों ने पैसे की डिमांड करते हुए किसान को गालियां दीं और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान किसान ने अपने मोबाइल फोन के घटना को रिकॉर्ड किया जो वायरल हो रहा है.
आरोप है कि जब किसान के परिजन घटना का वीडियो बनाने लगे तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा. किसान के मुताबिक, प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ पर पहले भी तहसील परिसर में अवैध वसूली और विवादों में लिप्त होने के आरोप लग चुके हैं, लेकिन फिर भी उसे हटाया नहीं गया.
वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम चारुल यादव ने बताया कि हमने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सभी कार्यों से हटा दिया है और तहसीलदार को पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं. दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी .