scorecardresearch
 

लखनऊ: गणतंत्र दिवस परेड में कुर्सी को लेकर भिड़े पूर्व मंत्री मोहसिन रजा और मंत्री दानिश अंसारी, वीडियो हो रहा वायरल

डिप्टी सीएम के बगल में बैठने के लिए पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मौजूदा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी को दूसरी कुर्सी पर बैठने को कहा. इस दौरान अंसारी के चेहरे के भाव स्पष्ट रूप से बदल गए थे. हालांकि, दोनों नेताओं ने कैमरे के सामने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दानिश अंसारी और मोहसिन रजा के बीच कुर्सी को लेकर मची खींचतान.
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दानिश अंसारी और मोहसिन रजा के बीच कुर्सी को लेकर मची खींचतान.

लखनऊ विधानसभा में 26 जनवरी की परेड के दौरान कुर्सी पर बैठने की होड़ को लेकर पूर्व मंत्री और मौजूदा मंत्री का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कुर्सी पर बैठने के लिए मौजूदा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ बचकानी हरकत की. उन्हें दूसरी कुर्सी पर बैठने को कहते हुए देखा गया. 

मोहसिन रजा इस दौरान दानिश आजाद अंसारी को हटाते हुए नजर भी आए. हालांकि, दोनों ने माना कंफ्यूजन हो गया था और कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया. मगर, इस घटना के दौरान दानिश अंसारी के चेहरे पर अजीब सा भाव साफ देखा जा सकता है. 

यहां देखें वीडियो...

मोहसिन की जगह दानिश बने हैं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

बताते चलें कि पूर्व मंत्री मोहसीन रजा मंत्री को हटाकर दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का पद दिया गया है. दानिश अंसारी पसमंदा मुस्लिम समाज से आते हैं. पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी कद्दावर मंत्री पसमंदा मुसलमानों को साधने में लगे हैं. ऐसे में इस समय दानिश अंसारी का कद बढ़ा हुआ है. 

मोहसिन रजा ने कहा डिप्टी सीएम से बात कर रहा था, वहीं बैठ गया 

पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के मुताबिक, उस दौरान हम डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बात कर रहे थे. उनसे बातचीत करने की वजह से हम उनके पास बैठ गए थे. इसके अलावा और वहां पर कोई ऐसा प्रोटोकॉल नहीं था. जल्बाजी में यह हुआ, दानिश भी इस बात से सहमत थे, तो वह बगल वाली सीट पर बैठ गए.

Advertisement

दानिश अंसारी ने कहा, प्रोटोकॉल होता है, वही समझकर बैठ रहा था

अल्पसंख्यक राज्य कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक, हमें वहां बैठना था. मगर, शायद कोई कांफूजन हुआ. प्रोटोकाल होता है, वही समझ कर बैठ रहा था. मगर, मोहसिन रजा ने कहा कि आप उधर बैठ जाइए, मुझे यहां बैठना है. तो मैं बैठ गया. 

Advertisement
Advertisement