उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर रोड स्थित खजूर के पेड़ वाली गली में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ दबंग युवकों ने बारात से लौट रही कार पर हमला बोल दिया. पीड़ित सलमुद्दीन पुत्र मोबीन निवासी गली नंबर 10, शौकत कॉलोनी, थाना लिसाड़ीगेट मेरठ ने थाने में दी तहरीर में पूरी घटना का विवरण देते हुए बताया कि 13 अप्रैल 2025 को उनके छोटे भाई अजीम की बारात थी.
सुबह करीब 11:30 बजे जब बारात निकल रही थी, तभी रास्ते में कुछ युवकों- जिनमें जाड़ा पुत्र नामालूम, चांद पुत्र पप्पू, फरदीन पुत्र नूरू, अमन पुत्र नामालूम व 7-8 अज्ञात युवक शामिल थे — ने उनके और भाई दानिश के साथ गाली-गलौच करते हुए हाथापाई शुरू कर दी. उस वक्त बारात किसी तरह निकल गई और मामला टल गया. लेकिन रात में जब दूल्हा अजीम अपनी पत्नी और बहनों के साथ कार से घर लौट रहा था, तो वही युवक दोबारा सामने आ गए और कार को घेर लिया.
आरोप है कि उन्होंने कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन व महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी. दुल्हन के कपड़े फाड़े गए, उसकी अंगूठी और अन्य गहने भी निकाले गए. पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया.
तहरीर में यह भी उल्लेख है कि बारात से एक दिन पहले, 12 अप्रैल की रात को भी कुछ युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की थी और परिजनों से मारपीट की थी. प्रार्थी द्वारा तत्काल 112 नंबर पर सूचना भी दी गई थी. पीड़ित का कहना है कि उसे और उसके परिवार को कुछ लोगों से जान का खतरा बना हुआ है. उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने और उचित कार्रवाई की मांग की है.
वही इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि शादीशुदा महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इसमें तहरीर मिल गई है. महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. कुल तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है मारपीट की. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.