उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक बार फिर सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पिलखुवा थाना क्षेत्र के सिखेड़ा नहर में एक सूटकेस के अंदर लगभग 45 साल की अज्ञात महिला का शव मिला है. शव की हालत देखकर लग रहा है कि एक सप्ताह से पुराना है. वहीं मौके पर पहुंची पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने सूटकेस को नहर से निकालकर शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम द्वारा जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में डालकर नहर में बहाने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन जब सूटकेस कम पानी वाले स्थान पर पहुंचा तो दिखाई दिया. इसे देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचनादी. मौके पर पहुंची पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने सूटकेस को कब्जे में लेकर महिला के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर पटनीश कुमार यादव ने बताया कि रजवाहे में सूटकेस मिलने की जानकारी हुई थी जिसके बाद उसे नहर से निकालकर जांच की गई तो उसमें महिला का शव मिला जो लगभग एक सप्ताह से पुराना लग रहा है. अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है , मामले की जांच की जा रही है.