scorecardresearch
 

यूपीः शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का ऐलान- गरीबों को देंगे मकान, बताया- किन शहरों में होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गरीबों को मकान देने के लिए योजना शुरू करने की घोषणा की और पात्रता के साथ ही उन शहरों के नाम भी बताए जिन्हें इस योजना के लिए चुना गया है.

Advertisement
X
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बोर्ड देगा मकान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बोर्ड देगा मकान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के लोगों को घर उपलब्ध कराएगा. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया है. बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर इसके लिए योजना शुरू करने का ऐलान किया.

अली जैदी ने कहा है कि खाली पड़ी जमीन के साथ ही अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर घर बनाकर समुदाय के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए बोर्ड जल्द ही आवास योजना शुरू करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि यह आवास योजना उन लोगों के लिए होगी जो शिया समुदाय के हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि घर बनाने के लिए 350 वर्ग फीट जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की एक समिति आवास का निर्माण कराएगी और इसकी लागत उस व्यक्ति को तय किश्तों में जमा कराना होगा जिसे घर आवंटित किया जाएगा. अली जैदी ने साथ ही ये भी जोड़ा कि घर के मेंटेनेंस के लिए बोर्ड मामूली राशि भी लेगा.

Advertisement

क्या होंगे मानदंड

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने पात्रता के मानदंड को लेकर सवाल के जवाब में कहा है कि इस योजना के तहत पात्रता मानदंड प्रधानमंत्री आवास योजना के समान ही होंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि लाभार्थियों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा. अली जैदी ने ये भी कहा है कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड की इस योजना का उद्देश्य निम्न मध्य वर्ग के ऐसे लोगों को आवास उपलब्ध कराना है जो किराए के मकान में रह रहे हैं और अब तक अपना घर नहीं खरीद पाए हैं.

उन्होंने ये भी कहा है कि बोर्ड की इस योजना से जहां लोगों को अपना मकान मिल जाएगा तो वहीं वक्फ बोर्ड की आमदनी भी बढ़ेगी. जैदी ने कहा कि इस योजना की शुरुआत लखनऊ के इमदाद हुसैन कर्बला से की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए बोर्ड ने अभी लखनऊ के अलावा अमरोहा, जौनपुर, बिजनौर और मुजफ्फरनगर को चुना गया है.

अतीक-मुख्तार ने किया वक्फ की संपत्ति पर कब्जा

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने ये भी कहा कि हम कमर्शियल इलाकों में भी प्लॉट आवंटित करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने वक्फ की संपत्तियों को भू माफिया के लिए सॉफ्ट टारगेट बताया और कहा कि अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टर्स ने भी वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया है. जैदी ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कि बोर्ड की वार्षिक आय 37 लाख रुपये से बढ़कर 1 करोड़ 47 लाख रुपये हो गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement