scorecardresearch
 

कान में ब्लूटूथ का मिनी डिवाइस, एडमिट कार्ड में भी 'खेल'... यूपी PET एग्जाम में मुन्नाभाइयों की चालबाजियां

यूपी PET की परीक्षा में नकल कराने, दूसरों की जगह बैठकर एग्जाम देने और ब्लूटूथ के जरिए पेपर सॉल्व कराने वाले 50 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कुछ सॉल्वर एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर भी एग्जाम दे रहे थे, जिन्हें पकड़ा गया है.

Advertisement
X
ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए एग्जाम सॉल्व करने वाले सॉल्वर गिरफ्तार
ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए एग्जाम सॉल्व करने वाले सॉल्वर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सरकारी नौकरी की अर्हता के लिए होने वाली दो दिवसीय इस परीक्षा में राज्य में कई मुन्नाभाई धरे गए हैं. पीईटी एग्जाम क्लीयर करने के लिए परीक्षार्थी और सॉल्वर अलग-अलग टेक्निक अपना बना रहे हैं तो यूपी एसटीएफ ने भी इसका तोड़ निकाल लिया है.  

सॉल्वर कान में ब्लूटूथ लगवाकर एग्जाम पेपर सॉल्व करा रहे हैं तो कहीं एडमिट कार्ड में खेल कर एग्जाम पास कराने की फीस ली जा रही है. दरअसल परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर सॉल्वर को एग्जाम हॉल में बैठा दिया जाता है, जोकि पेपर सॉल्व करता है. हालांकि एसटीएफ इन सॉल्वर गैंग से एक कदम आगे चलती है और एग्जाम होने से पहले ही 50 मुन्नाभाई धर लिए गए हैं.  

फाइल फोटो

इसी तरह ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में शनिवार को एग्जाम के दौरान दूसरे की जगह एग्जाम दिलवाने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फोटो मैच नहीं होने पर आरोपी जांच के दौरान पकड़े गए हैं. जिसके बाद सॉल्वर और रजिस्टर्ड परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया.

UP PET 2023: नहीं चली चालाकी! पीईटी एग्जाम में AI की मदद से पकड़े गए सॉल्वर गैंग के 16 परीक्षार्थी 

Advertisement

STF ने 50 से ज्यादा सॉल्वर्स को पकड़ा 

यूपी में पीईटी परीक्षा के पहले ही दिन नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना, नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी एसटीएफ ने बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नोएडा समेत अलग-अलग जिलों से ये गिरफ्तारियां की हैं. परीक्षा केंद्रों के अंदर से डिवाइस को बरामद किया गया है. पहले ही दिन दोनों पालियों में 38 सॉल्वर और ब्लूटूथ से परीक्षा दे रहे 9 परीक्षार्थी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा फेस रिकॉग्निशन एप के जरिए 16 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं.  

फाइल फोटो

ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करने वाले गिरफ्तार 

यूपी STF ने PET परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करने वाले मुन्नाभाई और सॉल्वर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सॉल्वर्स में सुजीत कुमार S/O श्याम बहादुर (उन्नाव), पंकज कुमार मौर्य S/O राम लखन मौर्य (बांदा), जितेंद्र कुमार वर्मा S/O रमेश कुमार वर्मा (वाराणसी), दीपक कुमार पटेल S/O जीतलाल पटेल (प्रतापगढ़) और अजय कुमार पटेल उर्फ गामा S/O  रामेश्वर प्रसाद (प्रयागराज) शामिल हैं. एसटीएफ की ओर से इन सॉल्वर्स की फोटो भी शेयर की गई हैं. 

फाइल फोटो

35 जिलों के 1000 से ज्यादा सेंटर पर परीक्षा 

यूपी पीईटी की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होनी है. दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए 20 लाख 7 हजार 553 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 24033 सीसीटीवी कैमरे और हर जिले में एडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है. इसके अलावा 35 एडीएम, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत कुल 80,274 कर्मचारी परीक्षा कराने के लिए लगाए गए हैं.  

Advertisement

फाइल फोटो

STF की 8 यूनिट रख रहीं नजर 

इसके साथ ही यूपीएसटीएफ भी सॉल्वर गैंग और पेपर लीक करने वाले गैंग्स पर नजर बनाए हुए हैं. एसटीएफ की 8 यूनिट केंद्रों पर नजर रखे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे परीक्षा देने वाले जालसाजों को दबोचने के लिए नजर बनाए है. सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए इरिस स्कैनिंग के साथ ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन की व्यवस्था की गई है. साथ ही हर परीक्षार्थी की इलेक्ट्रॉनिक अटेंडेंस लग रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement