scorecardresearch
 

चोरी का आरोप लगाकर पीटा, फिर हाथ बांधकर ले गए थाने, सच जान पुलिस के उड़े होश

उत्तर प्रदेश के बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र के अरेला मोहल्ले में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की गई. इसके बाद उसके कपड़े उतारकर उसका हाथ बांधकर पीटते हुए लोग कोतवाली तक ले गए. बताया जाता है कि पीड़ित युवक के छोटे भाई ने आरोपी पक्ष की लड़की से भागकर शादी कर ली थी.

Advertisement
X
बदायूं में युवक की पिटाई
बदायूं में युवक की पिटाई

बदायूं से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक युवक को कुछ लोग हाथ  बांधकर खुलेआम निर्दयता से पिटाई करते दिख रहे हैं. साथ ही उसके मुंह पर कालिख भी पोत दी है.  इसके बाद सड़क पर पिटाई करते हुए उसे कोतवाली तक ले गए. रास्ते भर लोगों ने उसकी वीडियो बनाई और वायरल कर दी.

पुलिस ने पहले तो युवक की पिटाई करते हुए कोतवाली लाने वाले आरोपियों को बिना कार्रवाई के जाने दिया. इसके बाद जैसे ही वायरल वीडियो उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक को पिटाई करने वाले आरोपी उसे चोर बताते हुए कोतवाली लेकर आए थे. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो मामला एक लड़की से जुड़ा हुआ निकला. पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली दातागंज इलाके के एक मुहल्ले का लड़का कुछ दिन पूर्व उसी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को ले कर भाग गया था.

भाई ने आरोपी पक्ष की लड़की से की थी भागकर शादी
बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. इस बात से युवती के परिवार वाले बहुत क्षुब्ध थे. कल रात आरोपी पक्ष ने मोहल्ले में अपने घर जाते समय भागकर शादी करने वाले युवक के भाई को  घेर कर पकड़ लिया और बंधक बना कर अपने घर ले गए. वहां उसकी लाठी डंडों, बेल्ट व लात-घूसों से जमकर पिटाई की. पूरी रात पिटाई  करने के बाद भी सुबह को युवक के भाई को सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद फिर उसकी पिटाई की गई और पीटते हुए कोतवाली तक लेकर आए.

Advertisement

तीन आरोपी गिरफ्तार
दातागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी केके तिवारी ने बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला था. जिसको लेकर युवक को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा गया. पूरे मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement