scorecardresearch
 

'ये कैसी बेशर्मी है...' शहीद कैप्टन की रोती-बिलखती मां संग फोटो खिंचवाने पर घिरे यूपी के मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे हुए थे. मिनिस्टर ने शहीद के माता-पिता के हाथ में सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ तरफ से 50 लाख रुपये के चेक दिए. गमगीन माहौल में डूबे घर के दरवाजे पर शहीद की बुजुर्ग मां को मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया.

Advertisement
X
शहीद कैप्टन शुभम की मां संग फोटो खिंचवाने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने भी साधा निशाना
शहीद कैप्टन शुभम की मां संग फोटो खिंचवाने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने भी साधा निशाना

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता का परिवार शोक में डूबा है. आगरा में सरकार की तरफ से परिवार को 50 लाख रुपये का चेक दिया गया. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 25-25 लाख के दो चेक लेकर पहुंचे थे. इस दौरान कैप्टन शुभम की मां फफककर रो पड़ीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लेकिन अब इसको लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. 

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे हुए थे. मिनिस्टर ने शहीद के माता-पिता के हाथ में सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ तरफ से 50 लाख रुपये के चेक दिए. गमगीन माहौल में डूबे घर के दरवाजे पर शहीद की बुजुर्ग मां को मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया. 

इस दौरान मंत्री जी के साथ फोटो क्लिक करने वाले भी पहुंचे थे. यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं. कहने लगीं कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ. बेटे की शहादत से लगभग टूट-सी चुकी मां होश भी खो चुकी थी और बार बार कह रही थी कि बेटे को बुलाकर लाओ. यह सुनकर सब के सब निशब्द थे. लेकिन यहां कैबिनेट मंत्री फोटो फोटो क्लिक कराते रहे.

Advertisement

सपा ने माफी की मांग की

इसको लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया, "भाजपाइयों की असंवेदनशीलता पर बोली एक मां 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई' ! भाजपा सरकार के मंत्री कल ही शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर करा रहें फोटोशूट, बिलखती मां के आंसुओं का अपमान.  शहीदों के नाम पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आये भाजपा वाले, शर्मनाक. शहीद के परिवार को अपमानित करने के लिए माफी मांगे मंत्री."

शिवसेना ने भी साधा निशाना

शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रदर्शनी न लगाओ’, मां बदहवास होकर गुहार लगा रही है फिर भी मंत्री अपना फोटो सेशन जारी रखे हुए हैं. ये कैसी बेशर्मी है? शहीद परिवार को कैमरे के बिना शांति से शोक मनाने भी नहीं देंगे. हृदयहीन."

बीजेपी में बी का मतलब बेशर्म : राघव चड्ढा 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "बीजेपी में बी का मतलब बेशर्म और पी का मतलब पब्लिसिटी होना चाहिए. कैप्टन शुभम गुप्ता ने राजौरी सेक्टर में एक मुठभेड़ के दौरान कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी मां दुखी हैं और अपने बेटे के पार्थिव शरीर का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. उनके गमगीन दुख के बीच, यूपी सरकार के भाजपा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय बेशर्मी से अपने पीआर के लिए एक तस्वीर लेने पर अड़े हुए हैं."

Advertisement

राजौरी में सेना के दो अधिकारी और दो जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवानों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं. राजौरी में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहां 2 आतंकवादी थे.

सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी में दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल थे, लेकिन आतंकी घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही सेना नजदीक पहुंची, तो आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.

स्वाति मालीवाल ने भी साधा निशाना

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी वीडियो शेयर करते हुए आलोचना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "किसी को इस मां का दर्द नहीं दिख रहा है क्या? इसका जवान बेटा देश के लिए शहीद हो गया. ऐसे वक्त में ऐसे कैमरा-फ़्लैश, शोर-हल्ला लेके उनके घर जाना क्या किसी को शोभा देता है? यदि दुख कम नहीं कर सकते तो बढ़ा क्यों रहे हो?"

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement