scorecardresearch
 
Advertisement

Mukhtar Ansari Death Live: परिवार के सामने होगा मुख्तार का पोस्टमार्टम, कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर पहुंचेगा शव

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 मार्च 2024, 6:25 AM IST

यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई. बांदा जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. अब मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है.

यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई. बांदा जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट  बताया गया है. अब मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है. यूपी पुलिस ने मऊ और बांदा समेत कई जिलों में फ्लैग मार्च किया.

मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में हुआ था. उसके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है. 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाज़ा गया था.

3:08 AM (एक वर्ष पहले)

गाजीपुर में कालीबाग कब्रिस्तान का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. देर रात इस कब्रिस्तान में डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया. इसके पहले सामने आया था कि बांदा जेल में आज सुबह मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम होगा. उनके बेटे उमर अंसारी बांदा पहुंच चुके हैं. 

2:26 AM (एक वर्ष पहले)

आज सुबह होगा पोस्टमॉर्टम, तीन डॉक्टरों का पैनल होगा शामिल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम आज सुबह किया जाएगा. इसमें तीन डॉक्टरो का पैनल शामिल होगा जो मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करेगा. इनमें एक कार्डियोलॉजी, एक सर्जन, एक फिजिशियन मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करेंगे. वहीं उनके बेटे उमर अंसारी बांदा पहुंच चुके हैं.

1:11 AM (एक वर्ष पहले)

मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, मुख्तार अंसारी की मौत पर बोली कांग्रेस

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि, जिस तरीके से मुख्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले हत्या की आशंका जताई थी कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है, आज उनकी मौत हो गई और उनकी यह बात पुष्ट होती हुई दिखाई दे रही है. प्रशासन कह रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है. शासन और प्रशासन यह बात मानने को तैयार नहीं है कि उनसे गंभीर चूकें हो रही हैं. 

उत्तर प्रदेश की जेल में कभी मुन्ना बजरंगी को ठोक दिया जा रहा है,कभी खुलेआम पुलिस की अभिरक्षा में बदमाशों को गोली मार दिया जा रहा है,कभी कचहरी में कत्ल हो रहा है. उत्तर प्रदेश में पुलिस और भाजपा सरकार का शासन पंगु है,क्या इस घटना की उच्च स्तरीय जांच नहीं होनी चाहिए.

11:53 PM (एक वर्ष पहले)

प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता: तेजस्वी

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया. प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए."

 

Advertisement
11:35 PM (एक वर्ष पहले)

रात में बांदा अस्पताल पहुंचेगा मुख्तार का परिवार

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्तार अंसारी का परिवार रात को 2:30 बजे बांदा अस्पताल पहुंचेगा. रात में परिवार के सामने ही वीडियोग्राफी करा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा. शव को ले जाने का रूट प्लान तैयार है. काफिले में 26 गाड़ियां शामिल रहेंगी.

11:30 PM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार अंसारी की सांस्थानिक हत्या: पप्पू यादव

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार के नेता पप्पू यादव ने मुख्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या. कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है."

 

11:01 PM (एक वर्ष पहले)

कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by :- Rahul Chauhan

बांदा की सीमाओं में चेकिंग शुरू. आने जाने लोगो की होगी चेकिंग. झांसी शहर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फ़ोर्स तैनात। जगह-जगह फोर्स कर रही गश्त. पैरामिलीट्री फोर्स भी कई जगहों पर गश्त में शामिल. कानपुर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी। सभी संवेदनशील प्वाइंट्स पर फ़ोर्स तैनात. मऊ में एसपी सहित भारी पुलिस बल कर रहे फ्लैग मार्च.

10:57 PM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार की मौत पर सपा ने किया ये पोस्ट

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्तार अंसारी की मौत की खबर पर समाजवादी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इसमें सपा ने लिखा, "पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि!"

 

10:52 PM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार के मेडिकल बुलेटिन में डॉक्टरों ने दी ये जानकारी

Posted by :- Rahul Chauhan

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि शाम को लगभग 8:25 बजे मुख्तार अंसारी (63) को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया. मरीज को 9 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. परंतु भरसक प्रयासों को बावजूद कार्डियक अरेस्ट के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.

Advertisement
10:49 PM (एक वर्ष पहले)

बेहोशी की हालत में ले जाया गया था अस्पताल

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्तार अंसारी जेल में बेहोश मिला था. इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. यहां काफी देर तक इलाज के बाद मुख्तार के मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement