scorecardresearch
 

मुलायम सरकार में मंत्री रहे प्रो. किरणपाल सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

किरणपाल सिंह मुलायम सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री बने थे. वह अगौता सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके थे. उन्होंने पहली बार 1980 में चुनाव जीता था. हालांकि 2009 में इस सीट को बुलंदशहर सदर में मिला दिया गया.

Advertisement
X
मुलायम सरकार में मंत्री रहे किरणपाल सिंह का निधन
मुलायम सरकार में मंत्री रहे किरणपाल सिंह का निधन

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. किरणपाल सिंह का सोमवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली यूपी सरकार में मंत्री थे. उनका मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. 

किरणपाल सिंह बुलंदशहर जिले के धमेड़ा कीरत गांव के निवासी थे और वर्तमान में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) में थे. सीएम योगी ने किरणपाल सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की. 

यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री रह चुके हैं किरणपाल

किरणपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया था. बयान में कहा गया है कि वह वर्तमान में रालोद के राष्ट्रीय सचिव थे. वह अगौता विधानसभा सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने पहली बार 1980 में चुनाव जीता था. 2009 में परिसीमन के बाद अगौता सीट को बुलंदशहर सदर सीट में मिला दिया गया. 

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Advertisement

उनके पार्थिव शरीर को सिंह के घर लाया गया, जहां जन प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव को उनके पैतृक गांव ले जाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement