उत्तर प्रदेश में चंदौली गांव के पास शादी से बारातियों को वापस ला रही एक वैन भयंकर हादसे का शिकार हो गई. वैन के एक ट्रैक्टर से टकरा जाने के चलते ये हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात हुई इस दुर्घटना में घायल हुए दो बच्चों की हालत गंभीर है.
पुलिस के अनुसार, चंदौली गांव के पास जैदपुर-हरख मार्ग पर दस लोगों को लेकर जा रही वैन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब वैन मसौली में एक शादी समारोह से सतरिख क्षेत्र के करौंदीकला गांव लौट रही थी.
इस दुर्घटना में करौंदीकला निवासी 35 साल के निजामुद्दीन की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायलों को ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया . उसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि दो माह पहले भी चंदौली में एक भीषण हादसा हुआ था. यहां जिले में एक एसयूवी और ट्रक की भिड़ंत के चलते 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. मृतकों में एक महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी भी शामिल थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.