यूपी के पीलीभीत में नेशनल हाईवे-731 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 2:15 बजे टिकरी माफी गांव के पास हुई, जब एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 45 साल के रघुवीर और 41 साल के रविंद्र पाल के रूप में हुई है. दोनों गुरुवार रात पिलीभीत में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे.
जैसे ही वो टिकरी गांव के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ़्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर बिसलपुर थाना प्रभारी संजीव शुक्ला और क्राइम इंस्पेक्टर विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे. शवों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान की गई. बाद में पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों व्यक्ति हेलमेट नहीं पहने हुए थे. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है और प्रशासन से तेज़ गति पर नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.