scorecardresearch
 

बिजनौर : गांव से शहर तक पहुंचा गुलदार का आतंक... दो किसानों पर हमला कर किया बुरी तरह जख्मी

बिजनौर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब शहरी क्षेत्र में भी गुलदार का दशहत बढ़ गया है. दरअसल, बिजनौर शहर में एक खेत में पाने देने गए दो किसानों पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस हमले में दोनों किसान बुरी तरह जख्मी हो गए. अब तक तो ग्रामीण क्षेत्रों में ही गुलदार का दहशत देखा जा रहा था. अब शहरी क्षेत्र में भी गुलदार घुसपैठ करने लगे हैं.

Advertisement
X
गुलदार
गुलदार

उत्तर प्रदेश बिजनौर में गुलदार का आतंक अब जंगलों से होता हुआ शहर तक पहुंच गया है. सोमवार की रात गुलदार ने शहर के पास खेत में पानी देने गए दो किसानों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. किसानों की हालत नाजुक बनी हुई है. इसमें एक किसान को 450 टांके लगाए गए हैं, जबकि दूसरे किसान को डेढ़ सौ के करीब टांके लगे हैं. दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिजनौर शहर के पास अपने गेहूं के खेत में सोमवार की रात करीब 8:30 बजे दो किसान पानी देने के लिए गए थे. इस दौरान वहां गुलदार ने इन दोनों पर हमला कर दिया. गुलदार ने दोनों को तब तक नहीं छोड़ा, जब तक दोनों बुरी तरह से जख्मी नहीं हो गए. गुलदार के हमले से घायल हुए किसानों की पहचान कृपाल सिंह और सौरभ के रूप में की गई है.

बचाने गए किसान पर भी गुलदार ने किया हमला
बताया जाता है कि गुलदार ने सबसे पहले किसान कृपाल सिंह पर हमला किया. उसके शोर मचाने पर पड़ोसी किसान सौरभ जब बचाने के लिए पहुंचा, तो गुलदार ने उस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक खेत पर पहुंचे, तब तक दोनों किसान लहूलुहान हो चुके थे. वहीं ग्रामीणों को आता देख गुलदार भाग गया.

Advertisement

दोनों किसानों के शरीर पर लगे हैं सैकड़ों टांके
दोनों किसानों को जख्मी हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उनके सिर पर 450 टांके लगाए हैं. गुलदार ने उनके हाथों की खाल को भी नोंच लिया है. वहीं दूसरे किसान सौरभ की भी हालत गंभीर है. उसके शरीर पर भी डेढ़ सौ के करीब टांके लगाए गए हैं. दोनों की हालत  गंभीर है. इस घटना के बाद से आसपास के रहने वाले लोगों में गुलदार का खौफ और बढ़ गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement