scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश के संभल में दो बसों की भीषण टक्कर, 35 यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक

संभल जिले में सिंहपुर गांव के पास रविवार को यूपी रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने भिड़ंत में 35 यात्री घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर किया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. अधिकतर घायलों का इलाज संभल जिला अस्पताल में जारी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस और एक प्राइवेट बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. यह दुर्घटना सिंहपुर गांव के पास हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और 35 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे में घायल हुए यात्रियों को जिला अस्पताल संभल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में तौसीफ (35), नीरज (32) और उमर (34) की हालत नाजुक बताई जा रही है. संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: संभल में दरगाह और वक्फ की जमीन पर कब्जे का मामला, DM ने जांच के आदेश दिए

वहीं, घायलों को हर संभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. असमोली के सर्किल ऑफिसर कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था, जिससे किसी भी तरह की देरी नहीं हुई. फिलहाल दोनों बसों को जब्त कर लिया गया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक के बाद एक संगीन आरोप, लटक रही गिरफ्तारी की तलवार... क्या संभल सांसद बर्क हैं योगी के लिए नए 'आज़म खान'?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement