उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. रविवार शाम बारिश के पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों में से दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. यह घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के बेंस गांव में हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद गांव के बाहर एक गड्ढे में काफी पानी भर गया था. उसी गड्ढे में 13 साल के नवनीत, 10 साल के भुवनेश्वर और 11 वर्षीय अमर नहाने चले गए. नहाते समय तीनों बच्चे अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला और पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
गड्ढे में डूबने से दो भाई की मौत
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नवनीत और भुवनेश्वर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमर की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गड्ढा बारिश के कारण पानी से भर गया था और गांव वालों को इसकी गहराई का अंदाजा नहीं था. यह गड्ढा काफी समय से खुला पड़ा था और प्रशासन द्वारा इसे न तो भरा गया था और न ही सुरक्षित किया गया था.
मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद
SDM रिपुदमन सिंह ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि इस मामले की जांच की जाए कि आखिर यह गड्ढा क्यों नहीं भरा गया था और सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे.
यह घटना प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है, जहां एक छोटे से गड्ढे ने दो मासूमों की जिंदगी छीन ली. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए खुले पड़े गड्ढों को तत्काल भरा जाए या सुरक्षित किया जाए.