scorecardresearch
 

Rampur: गोकशी के इरादे से निकले दो आरोपी, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

रामपुर के थाना शहजाद नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अभियुक्त गोकशी के इरादे से निकले हैं. इस पर थाना शहजाद नगर पुलिस ने घेराबंदी की. मगर, पुलिस को देखकर दोनों आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
X
 पुलिस मुठभेड़ के बाद गोकशी  गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ के बाद गोकशी गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने गोकशी के इरादे से निकले दो आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के पास से अवैध हथियार, गोकशी करने के उपकरण और एक कार बरामद की है. पुलिस का कहना है कि रामपुर पुलिस गोकशी करने वाले के खिलाफ सख्त है. ऐसी घटनाएं बिल्कुल नहीं होने देंगे. ऐसे अपराधी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, थाना शहजाद नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अभियुक्त गोकशी के इरादे से निकले हैं. इस पर थाना शहजाद नगर पुलिस ने घेराबंदी की. मगर, पुलिस को देखकर दोनों आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

आरोपियों के गोकशी और गैंगस्टर के आपराधिक इतिहास

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों पर पहले से ही गोकशी और गैंगस्टर के आपराधिक इतिहास हैं. पुलिस उनके पास से अवैध हथियार, गोकशी करने के उपकरण और एक कार बरामद की है.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना शहजाद नगर में दो गोकशी के अभियुक्त थे. गोकशी के इरादे से निकालने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद शहजाद नगर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई. पुलिस को देखते ही बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

'ऐसी घटनाएं बिल्कुल होने नहीं देंगे'

इसमें से एक के पैर में गोली लगी है, जो अस्पताल में भर्ती है. दोनों गोकशी का आपराधिक इतिहास है. साथ ही साथ उनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. रामपुर पुलिस गोकशी के ऊपर बहुत सख्त है. ऐसी घटनाएं बिल्कुल होने नहीं देंगे और जो ऐसे अपराध करते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement