ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. अचानक मकान भरभराकर गिर गया. इसमें 6 लोग दब गए. इसमें 2 मासूमों की मौत हो गई. आनन-फानन लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है. घटना ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के समाधिपुर की है.
दरअसल, समाधीपुर गांव में लाल सिंह के घर की छत पर ईंट बिछाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक से छत नीचे गिर गई, जहां उसकी दो पोती मौजूद थीं. बच्चियों सहित काम कर रहे मजदूर भी मलबे में दब गए.
सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों बच्चियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसमें से एक की उम्र 5 और दूसरी की 3 साल थी. वहीं, घायल मजदूरों की पहचान राजवीर (45 साल), विनोद (43 साल), संजीव (35 साल) और पंकज (23 साल) के रूप में हुई है.
इसी तरह का हादसा सितंबर में महाराष्ट्र के भिवंडी में हुआ था. यहां दो मंजिला इमारत गिर गई थी. इसके मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के इलाके में दरगाह रोड पर हुई थी.
यहां मकान नंबर 441 रात करीब सवा 12 बजे अचानक गिर गया था. घर गिरते ही चीख पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए थे. लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और प्रशासन को दी. इस पर भिवंडी फायर ब्रिगेड और महानगरपालिका थाने के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
काफी मशक्कत के बाद टीम ने मलबे में दबे लोगों को निकाला. हालांकि, तब तक दो लोगों की मौत हो गई थी. ये बात सामने आई थी कि पुरानी हो चुकी थी. हालांकि, इसे प्रशासन की तरफ से खाली करने का आदेश दिया गया था या नहीं, इस बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली पाई थी.