scorecardresearch
 

गोंडा में दर्दनाक हादसा... दरगाह के पास खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहा, तीन की मौत

बुधवार रात को जब मासूम-ए-मिल्लत दरगाह के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण के लिए मिट्टी की खुदाई के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान फरजान रजा (38), शकील मोहम्मद (50) और असद (14) के रूप में हुई है.

Advertisement
X
गोंडा में मिट्टी का टीला ढहने से 3 की मौत
गोंडा में मिट्टी का टीला ढहने से 3 की मौत

यूपी के गोंडा जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, यहां पिपरा माहिम गांव में एक दरगाह के पास खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढह गया, जिसके नीचे दबने से ये दर्दनाक हादसा हुआ. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बुधवार रात को जब मासूम-ए-मिल्लत दरगाह के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण के लिए मिट्टी की खुदाई के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. अधिकारी ने बताया, "मृतकों की पहचान फरजान रजा (38), शकील मोहम्मद (50) और असद (14) के रूप में हुई है, जो सभी पिपरा माहिम के निवासी हैं. साथ ही मनकापुर थाना क्षेत्र के रजवापुर के फकीर मोहम्मद (20) भी शामिल हैं." 

ग्रामीणों की मदद से चारों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शकील, असद और फकीर को मृत घोषित कर दिया. फरजान रजा को गंभीर हालत में स्थानीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि जहां वे चंद मिनट पहले हंसी-खुशी अपने-अपने काम में लगे हुए थे, वहां अब चीख-पुकार और मातम पसरा हुआ है. 

जानकारी के अनुसार, खुदाई के दौरान मिट्टी की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसके नीचे ये लोग दब गए. स्थानीय लोगों और प्पुलिस-रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कड़ी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को मलबे से निकाला जा सका. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement