उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोतवाली डिबाई क्षेत्र के सूरजपुर मखेना गांव में 4 जनवरी को ट्रैक्टर से दो युवकों की स्टंटबाजी में एक की जान चली गई.
दरअसल दो ट्रैक्टर चालकों ने अपने ट्रैक्टर को रस्सी से बांधकर एक-दूसरे को खींचने की प्रतियोगिता की. इस दौरान तेजवीर नाम के चालक का ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तेजवीर के सिर में गंभीर चोट लगी थी.
ट्रैक्टर से स्टंटबाजी में गई युवक की जान
इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने शूट किया, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और अन्य ग्रामीण स्टंट को देखते और रिकॉर्ड करते नजर आए. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बिना पुलिस को सूचित किए तेजवीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
8 जनवरी को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की. डिबाई क्षेत्र के सीओ शोभित कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच में घटना की पुष्टि हुई है. पुलिस ने दूसरे ट्रैक्टर चालक कलुआ को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया और विधिक कार्रवाई शुरू की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट से बचें, क्योंकि यह ना केवल जानलेवा है बल्कि कानूनी कार्रवाई का कारण भी बन सकता है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में तेजी से जांच और सख्त कदम उठाए जाएंगे.