उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दो साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता हो गई. बच्ची अपनी मां के साथ प्लेटफॉर्म पर सो रही थी, तभी एक अज्ञात युवक उसे उठाकर ले गया. यह पूरी वारदात रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित परिवार बिहार के गया जिले का रहने वाला है. बच्ची के पिता धर्मेंद्र मांझी अलीगढ़ के अतरौली में एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करते हैं. ईंट भट्ठे में मानसून के कारण काम बंद हो गया था, और पूरा परिवार ट्रेन पकड़कर अपने गांव लौटने के लिए स्टेशन पर रुका हुआ था.
धर्मेंद्र मांझी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ देर के लिए स्टेशन से बाहर गए थे. जब वह लौटे तो उनकी पत्नी सोना मांझी रोती-बिलखती मिली. उसने बताया कि उनकी बेटी, जो उसके बगल में सो रही थी, अचानक गायब हो गई. घबराए परिजन तुरंत अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक बच्ची को उठाते हुए दिखाई दिया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों को सतर्क कर दिया गया है.
एसएचओ संदीप तोमर ने बताया कि बच्ची की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं और जांच तेजी से जारी है. हालांकि, शुक्रवार तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा और बच्चों की देखभाल को लेकर रेलवे प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगने लगे हैं.