यूपी के अलीगढ़ की शमां अफरोज ईरान में फंसी हुई हैं जो करवां ए हैदरी तीर्थयात्रा समूह के साथ 30 मई को दिल्ली से रवाना हुई थीं. वे फिलहाल ईरान के कुम जिले के एक होटल में बीते चार दिनों से रुकी हैं. यूपी के 12 अन्य श्रद्धालु होटल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.