उत्तर प्रदेश के बलिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर मां की डांट से नाराज होकर एक 17 साल की नाबालिग ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. यह घटना शुक्रवार तड़के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के पचुवारा मठिया गांव में घटी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक लड़की की पहचान आरती गोंड के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरती मोबाइल फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती थी, जिससे उसकी मां नाराज़ थीं. शुक्रवार को उसकी मां ने उसे इस आदत को लेकर डांटा, जिससे वह काफी आहत हो गई. इसके बाद वह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक नहर के पास गई और वहां जहरीला पदार्थ खा लिया.
घटना की जानकारी तब मिली जब एक पुलिस टीम इलाके में रूटीन गश्त पर थी. पुलिसकर्मियों ने आरती को अचेत अवस्था में पाया और तुरंत उसे सिकंदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. शुरुआती उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सिकंदरपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मां की डांट से आहत होकर लड़की ने यह कदम उठाया. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि नाबालिगों में भावनात्मक अस्थिरता बढ़ती जा रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि परिवारों को संवाद का तरीका बेहतर करने की ज़रूरत है ताकि बच्चों में तनाव की स्थिति न बने.