scorecardresearch
 

UP: हनुमान जी की मूर्ति से निकले आंसू! भक्त बोले- बड़ा संकट टला, देखें वीडियो

बांदा: फतेजगंज थाना बीहड़ के घने जंगलों में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है. जहां स्थापित बजरंगबली की मूर्ति से रविवार शाम कुछ भक्तों ने पानी निकलता देखा तो सब चौक गए, जिसकी सूचना आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि किसी अनहोनी निपटने के लिए हनुमान जी संकट को काट रहे हैं.  

Advertisement
X
हनुमान जी की मूर्ति से निकलने लगे आंसू
हनुमान जी की मूर्ति से निकलने लगे आंसू

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक प्रचीन मंदिर में रखी हनुमान जी की मूर्ति से आंसू निकल रहे हैं. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैली और मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा हो गई. भक्त जय श्री राम के जयाकारे लगाने लगे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी महिला द्वारा हनुमान जी की मूर्ति पर छाव पड़ गई होगी. जिसके कारण उनके क्रोध में आंसू निकल रहे हैं. फिलहाल पुजारी, स्थानीय लोग हनुमान जी से क्षमा याचना कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. लेकिन सोमवार को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया. 

 

हनुमान जी की मूर्ति से निकलने लगे आंसू

बांदा के फतेजगंज थाना बीहड़ घने जंगलों में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है.  स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र भी है.  जहां स्थापित बजरंगबली की मूर्ति से रविवार शाम कुछ भक्तों ने पानी निकलता देखा तो चौक गए, जिसकी सूचना आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.  

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले एक आंख फिर दोनों आंखों से आंसू निकलने लगे.  जिसे देखकर लोग हैरान रह गए और क्षमा प्रार्थना करने लगे. वहीं किसी भक्त ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. स्थानीय लोग वहां पर राम नाम का जप कर रहे हैं. 

Advertisement

पहले एक आंख से फिर दोनों आंखों से निकले आंसू

इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह मूर्ति प्राचिन जमाने की है, जब राजाओं का राज हुआ करता था, उसी समय एक राजा ने यह मूर्ति स्थापित की थी. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि किसी अनहोनी निपटने के लिए हनुमान जी संकट को काट रहे हैं, या किसी महिला ने उनकी मूर्ति को छू लिया होगा. जिसके कारण उनकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं.  प्रभु की लीला प्रभु ही जाने. फिलहाल मंदिर में पूजा प्रतिष्ठा की जा रही है. 

पूजा-पाठ के बाद आंसू निकलना हुए बंद

मंदिर के पुजारी रामबाबू महाराज ने बताया कि हम पूजा करने आए तो आंखों से पानी निकल रहा था, कुछ देर बाद देखा तब भी निकल रहा था, जिसके बाद हमने सबको खबर भेजी. आसपास के लोग आए, अब मंदिर में पूजा की जा रही है. रामनाम का जप किया जा रहा है. अभी तो आंसू निकलना बंद हो गए हैं. इलाके में कोई संकट आने वाला रहा होगा जो हमारे आराध्य देव काट रहे हैं. फिलहाल पूजा पाठ के बाद आंसू निकलना बंद हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement