उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसने गुरु-शिष्य की पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है. बदौसा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल चलाने वाले शिक्षक फरहान ने अपने ही स्कूल की कक्षा 8 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और फरार हो गया. छात्रा के अचानक लापता होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, छात्रा के घर न लौटने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने तत्काल बदौसा थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की और एक टीम गठित कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: बकरी चोर गैंग पर बांदा पुलिस का बड़ा एक्शन... मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली
तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी टीचर फरहान को हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा और उसे वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षा के तहत रखा गया है. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़िता की उम्र 17 साल है और आरोपी युवक उसी गांव का निवासी है. पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता के बयान, चिकित्सीय परीक्षण व अन्य वैधानिक प्रक्रियाओं के अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है. साथ ही सभी कानूनी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और तेजी के साथ की जा रही है.