scorecardresearch
 

UP: अचानक निरीक्षण से खुली खाद की कालाबाजारी की पोल, सचिव और कर्मचारी पर केस दर्ज

बांदा में खाद की कालाबाजारी चल रही थी. डीएम के निर्देश पर अफसरों ने जब औचक निरीक्षण किया, तो इसका खुलासा हो गया. अधिकारियों के क्रॉस चेकिंग की. पाया कि किसानों को महज 2 बोरी खाद दी गई है और रजिस्टर में 5 बोरी की एंट्री की गई है. बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम से इसकी शिकायत की थी.

Advertisement
X
बांदा में खाद की कालाबाजारी
बांदा में खाद की कालाबाजारी

उत्तर प्रदेश के बांदा में खाद की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. डीएम के निर्देश पर SDM और जिला कृषि अधिकारी की टीम के औचक निरीक्षण करने पहुंची, तो इसका खुलासा हुआ है. कालाबाजारी के आरोप में सचिव और एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मामला नरैनी तहसील के सहकारी उर्वरक केंद्र नहरी का है. यहां जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने थाना नरैनी में शिकायत करते हुए बताया कि मैं और SDM नरैनी सहकारी समिति के निरीक्षण को पहुंचे थे. संयुक्त टीम को निरीक्षण के दौरान सचिव नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से रजिस्टर देखा. रजिस्टर में किसानों को दी जाने वाली खाद की क्रॉस चेकिंग की गई.

किसानों को दी एक-दो बोरी खाद, रजिस्टर में पांच दर्ज

जांच में अफसरों ने पाया कि रजिस्टर में पिछले एक महीने में 5.65 टन खाद की बिक्री दिखाई गई थी. अनियमितता दिखाने पर अफसरों ने फोन करके किसानों से क्रॉस चेक की, तो कालाबाजारी का खुलासा हुआ. जांच में यह भी पाया गया कि कई किसानों को एक या दो बोरी खाद दी गई है. मगर, रजिस्टर में पांच बोरी दर्ज की गई थी. कई किसानों को खाद तक नहीं दी गई है.

Advertisement

सचिव और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज

रजिस्टर में कई किसानों का अंगूठा लगवा लिया गया था और खाद बाद में देंगे कहकर उन्हें टाल दिया गया. क्रॉस चेकिंग में एक किसान अमेठी जनपद का पाया गया. इसके बाद SDM और जिला कृषि अधिकारी ने जांच करके रिपोर्ट डीएम को सौंप दी. डीएम के निर्देश पर सचिव और एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

किसान यूनियन नेता का अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग

वहीं, बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम से मामले की शिकायत की है. उन्होंने कालाबाजारी करने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. मामले में बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि डीएम के निर्देश पर खाद की कमी और बेचने के आरोप में वस्तु अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है. जांच में जो भी साक्ष्य आएंगे, उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement