scorecardresearch
 

महिला ने पति को बालकनी से धक्का देकर ले ली जान? खाना मांगने पर हो गई थी बहस

सुल्तानपुर में कथित तौर पर एक पत्नी ने अपने पति को छत से धक्का देकर उसकी जान ले ली. घटना से कालोनी में हड़कंप मच गया है. मृतक की मां और बहन उसकी पत्नी पर कई सारे आरोप लगा रही हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कथित तौर पर एक पत्नी ने अपने पति को छत से धक्का देकर उसकी जान ले ली. घटना शनिवार देर रात रायबरेली-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अमहट इलाके के कांशीराम कॉलोनी की है. घटना से पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को मर्चरी में रखवा कर पत्नी के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और अपनी जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisement

खाना मांगा तो हो गया झगड़ा

दरअसल, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी अंतर्गत स्थित ब्लॉक नंबर 67 में 40 साल के दिलशाद का परिवार रहता है. बीती रात दिलशाद ने अपनी पत्नी से खाना मांगा, इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोप है कि झगड़े में दोनों में धक्का मुक्की हो गयी जिसमे पत्नी ने पति दिलशाद को धक्का दे दिया और दिलशाद छत से नीचे जा गिरा.  

'भाभी ने उन्हें छज्जे पर से धक्का दे दिया'

आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल गए,जहां डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया. मृतक दिलशाद की मां भी इसी कॉलोनी में दूसरे कमरे में ही किराए पर रहती है. मृतक दिलशाद की बहन सायमा बानो की मानें तो ने उसके भाई दिलशाद ने भाभी से खाना मांगा. हमने देखा कि भाभी ने उन्हें छज्जे पर से धक्का दे दिया. हमारी भाभी भाई को चाहती नहीं थी, अकसर उनसे लड़ाई करती थी. इसके लिए ये सब कुछ हुआ है.

Advertisement

'किसी से मोबाइल पर बात करती थी बहू'

वहीं मृतक दिलशाद की मां कुरैशा बानो की मानें तो उन्होंने बताया कि हमारी बहू दो तीन साल से किसी से मोबाइल पर बात करती थी, इसी को लेकर रोजाना लड़ाई झगड़ा होता था. दो तीन बार ये घर छोड़कर भाग भी चुकी है. तब भी हमारा लड़का इसको रख लिया.आज भी इसी मोबाइल के बारे में लड़ाई हो रही थी. सब लोग कह रहे हैं इसने धक्का दे दिया. इससे पहले भी कई बार हमारी बहू हमारे बेटे को मार चुकी है. उसका इलाज तक हुआ है. हमारी बहू की वजह से हमारा लड़का चला गया. हम अब अपना लड़का कहा से पाएंगे.

'रोज शराब पीकर आते थे'
 
वहीं इस मामले पर मृतक दिलशाद की पत्नी शन्नो ने उसकी सास कुरैशा बानो द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए कहा की हमने खाना बनाया वो आए और आकर खाना खाए. चुंकी शराब पिए थे छत पर से कूद गए. रोज शराब पीकर बाहर से आते थे.आज घर में आकर शराब पिए हैं. हम कमरे में बच्चों को लेकर लेटे थे. हमारी सास गलत आरोप लगा रही हैं. हमारी शादी को आठ साल हो गए. वो लगातार शराब पीते हैं, आठ साल मैंने ऐसा कुछ नहीं किया तो आज ऐसा क्यों करूंगी.

Advertisement

महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बीती देर रात एक पति पत्नी अपने छत पर थे,इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दोनों में धक्का मुक्की हुई और पति की छत से गिरकर मौत हो गयी है. मृतक के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और महिला पुलिस की गिरफ्त में है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement