scorecardresearch
 

'बंद करो, बंद करो...' स्कूल के पास शराब ठेके का विरोध करने पहुंचे स्टूडेंट, भाग खड़ा हुआ सेल्समैन

अभिभावकों ने कहा कि नशे में धुत शराबी बीच सड़क पर खड़े रहते हैं. हमें अपने बच्चों की चिंता होता है. लड़कियां को सुरक्षा को लेकर डर लगता है. ठेका बंद होना चाहिए. स्कूल के पास ही ठेका खोला गया है.

Advertisement
X
शराब के ठेके के बाहर विरोध करते हुए छात्र और उनके परिजन.
शराब के ठेके के बाहर विरोध करते हुए छात्र और उनके परिजन.

यूपी सरकार का नियम है कि स्कूल और अस्पताल के पास में शराब का ठेका नहीं खोला जा सकता है. मगर, ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. कानपुर के एक गांव में स्कूल के पास ही शराब का ठेका खोला गया. इससे माहौल खराब होने लग गया था. स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी होने लगी और उनके अभिभावकों को भी स्कूल पर शराब ठेका खोला जाना ठीक नहीं लगा. जब ठेका हटाने को लेकर किए गए आवेदनों पर जिम्मेदारों ने लापरवाही दिखाई तो स्कूल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने आज ठेके सामने विरोध प्रदर्शन किया. जिसे देख ठेका संचालक मौके से भाग निकला. 

दरअसल, कानपुर के महाराजपुर में नजफगढ़ गांव है. इस गांव में मौजूद स्कूल के पास ही देसी दारु का ठेका खोल दिया गया. ठेके का लाइसेंस निधि पांडे के नाम पर है. जब से ठेके का खोला गया तब से स्कूल के पास का माहौल खराब होना शुरू हो गया. सुबह से ही नशेड़ियों का जमघट यहां जमा हो जाता है. इससे स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशानी होने लगी. क्योंकि शराब के नशे में धुत लोग सड़क पर खड़े हो जाते और परेशान करने लगे.

पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

रोज-रोज की परेशान से तंग आकर गुरुवार को स्कूल ड्रेस में सैकड़ों बच्चे, उनके अभिभावक और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग ठेके के सामने उसे बंद करने के पोस्टर-बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान यह सभी ठेके के अंदर दाखिल हो गए. विरोध होता देख ठेका संचालक घबरा गया और ठेका बंद करके वहां से भाग निकला. हंगामे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे लोगों को समझाने लगी.

Advertisement

देखें वीडियो...

नहीं हुई सुनवाई तो किया प्रदर्शन : स्कूल प्रबंधन

स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि हमने कई बार ठेका स्कूल से पास से कहीं और शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों के आवेदन दिया, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. परेशान होकर हम लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया है. जब तक ठेका यहां से नहीं हटाया जाता है तब तक विरोध जारी रहेगा.

जांच की जा रही है: डीसीपी 

मामले पर डीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है स्कूल के पास शराब ठेका खोले जाने पर आज स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया. उन्हें समझाया गया और शांत कराया गया है. मामले की जांच की जा कही है. 

बच्चों पर गलत असर, सुरक्षा का डर

वहीं, अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के पास शराब की दुकान खोला जाना ठीक नहीं है. इससे माहौल खराब हो रहा है. बच्चों पर गलत असर भी पड़ रहा है. हमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता है. इसे जल्द से जल्द यहां से हटा देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement