scorecardresearch
 

'अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंको...', यूपी विधानसभा में सपा विधायक पर भड़के स्पीकर, VIDEO VIRAL

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहस के दौरान हंगामा कर रहे सपा विधायक अतुल प्रधान पर स्पीकर सतीश महाना खफा हो गए. उन्होंने चेतावनी देते हुए अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया. स्पीकर ने मार्शलों से यहां तक कह दिया कि अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दीजिए.

Advertisement
X
यूपी विधानसभा में नाराज हो गए स्पीकर सतीश महाना
यूपी विधानसभा में नाराज हो गए स्पीकर सतीश महाना

यूपी विधानसभा में बुधवार को बहस के दौरान माहौल गर्म हो गया. सदन में हंगामा कर रहे और बार-बार रोकने पर भी शांत नहीं हो रहे सपा विधायक अतुल प्रधान पर स्पीकर सतीश महाना बेहद खफा हो गए. उन्होंने चेतावनी देते हुए अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया. स्पीकर ने मार्शलों से यहां तक कह दिया कि अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दीजिए. हालांकि, सपा विधायक इसके बाद भी शांत नहीं बैठे. 

सदन से बाहर आने के बाद विधायक अतुल प्रधान ने फिर वही तेवर दिखाए. वो सदन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनको बाहर फेंकने की बात कही है, ये सब करके उनकी आवाज दबाई जा रही है. लेकिन वो डरने या दबने वाले नहीं हैं.

बकौल अतुल प्रधान- हमने झांसी अस्पताल में हुए हादसे को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. लेकिन डिप्टी सीएम ने अलग लहजे में जवाब दिया. नेपा प्रतिपक्ष को भी गलत ट्रीट किया. जिसपर बहस हुई तो हम वेल में आ गए. इसी के बाद स्पीकर नाराज हो गए. क्योंकि, मैं लंबा-चौड़ा हूं तो शायद उनकी नजर में मैं ही आया. 

फिलहाल, खुद से स्पीकर के पास नहीं जाऊंगा. अगर निलंबित रहता हूं तो चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे धरने पर बैठ जाऊंगा. जैसा भी पार्टी का और सीनियर नेताओं का आदेश होगा वो करूंगा. लेकिन सदन में जैसे को तैसा जवाब दूंगा. 

Advertisement

दरअसल, विधानसभा में स्वास्थ्य के मुद्दे पर बहस चल रही थी. इसी बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों में बहस हो गई. अतुल प्रधान और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण में कहासुनी बढ़ गई. जिसपर स्पीकर ने दखल दिया तो हंगामा होने लगा. 

इस दौरान स्पीकर सतीश महाना काफी गुस्‍से में नजर आए और अपने आसन से खड़े हो गए. उन्‍होंने कहा कि वह अतुल प्रधान की सदस्‍यता भी खत्‍म कर सकते हैं. बार-बार कहने के बावजूद जब अतुल प्रधान हंगामा करने से बाज नहीं आए तो स्पीकर ने कहा कि इनको उठाकर सदन से बाहर निकाल दीजिए. अब अपने निष्कासन के विरोध में अतुल प्रधान और दूसरे सपा विधायक धरने पर बैठ गए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement