उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में बड़ा ऐलान कर दिया. चंद्रशेखर ने उपचुनाव को लेकर 'आज तक' के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आगामी उपचुनाव में हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
चंद्रशेखर ने साफ-साफ कहा कि वो सभी 10 की 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे. इसके लिए अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से बात भी कर ली है. फाइनल हुआ है कि आने वाले उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा.
जानकारों की मानें तो आजाद समाज पार्टी के उपचुनाव में उतरने से समाजवादी पार्टी और बसपा के दलित वोटों में सेंधमारी हो सकती है. ऐसे में उपचुनाव उनका खेल बिगड़ सकता है.
पूर्व में जब लोकसभा का चुनाव था तो नगीना सीट के साथ डुमरियागंज लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी ने ताल ठोकी थी, जिसमें नगीना सीट पर चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की थी. वहीं,डुमरियागंज सीट पर 'इंडिया एलायंस' का पार्टी ने खेल बिगाड़ दिया था. यहां से बीजेपी जीती थी. इसलिए उपचुनाव में भी ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चंद्रशेखर सपा-बसपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
सपा के साथ मिलकर उपचुनाव में उतरेगी कांग्रेस
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आगामी यूपी उपचुनाव में 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
यूपी कांग्रेस ने 21 तारीख को लखनऊ में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी बातों को अंतिम रूप दिया जाएगा. संभावना है कि सपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं.
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
दरअसल, प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास हैं तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं, जबकि BJP की 3 सीटें हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं.
बीजेपी ने भी कसी कमर
जाहिर तौर पर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाई हुई है. एक तरफ दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है तो दूसरी तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीते बुधवार को सीएम योगी ने 10 सीट पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई, जहां सीएम मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया गया. वहीं, इस बैठक से पहले 30 जून को हुई बैठक में योगी ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई थी.