scorecardresearch
 

अमेठी पहुंचे सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा, राहुल के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

Amethi News: सोनिया गांधी के प्रतिनिधि और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किशोरी लाल शर्मा आज अमेठी पहुंचे हैं. उनके आगमन के साथ सियासी हलचल तेज हो गई है. शर्मा ने पार्टी कार्यालय पर तमाम नेताओं के साथ बैठक भी की है. ऐसे में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. 

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

अमेठी लोकसभा सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है. उनकी मांग है कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य अमेठी से चुनाव लड़े. इन सबके बीच सोनिया गांधी के प्रतिनिधि और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किशोरी लाल शर्मा आज अमेठी पहुंचे हैं. उनके आगमन के साथ सियासी हलचल तेज हो गई है. शर्मा ने पार्टी कार्यालय पर तमाम नेताओं के साथ बैठक भी की है. ऐसे में अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है. 

बताया जा रहा है कि अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी 3 मई को नामांकन करेंगे. उससे पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए किशोरी लाल शर्मा को दिल्ली से भेजा गया है. 'आज तक' से बातचीत में किशोरी लाल ने कहा कि अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार ही चुनाव लड़ेगा. उन्हीं के इंतजार में सभी लोग बैठे हैं. 

गौरतलब है कि अमेठी दौरे पर आए सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल ने गौरीगंज के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों  के साथ बैठक की और चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कांग्रेस के यूथ विंग, महिला मोर्चा, सोशल मीडिया टीम के साथ चर्चा की है. किशोरी लाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर कांग्रेस के 'गारंटी पत्र' वितरण करने का भी निर्देश दिया है. 

अमेठी पहुंचे किशोरी लाल शर्मा

इस बैठक में शामिल कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष एमके खान ने कहा कि हम लोगों को 3 मई को होने वाले नामांकन के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार ही नामांकन करेगा. हमें ऐसी उम्मीद है. उनके नामांकन में वैसे भी भीड़ उमड़ेगी. 

Advertisement

मालूम हो कि बीजेपी की तरफ से पिछली बार की विजेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस बार भी अमेठी से मैदान में हैं. वह राहुल गांधी पर जोरदार हमले भी कर रही हैं.  साथ ही अपनी जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बाजी कौन मारेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement