यूपी के बांदा में बीते 10 दिनों से लापता एक युवक का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस को उसकी खोपड़ी और हड्डियां मिली हैं. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पहचान कराई और खोपड़ी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि युवक 5 जून से लापता था. मृतक पानी का पाउच बेचकर परिवार का खर्च चलाता था और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घटना के बाद से मां बेसुध है. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
मामला पैलानी थाना क्षेत्र के उसरी डेरा का है. 19 साल का वरदानी नाम का युवक 5 जून को अचानक लापता हो गया था, परिजन खोजबीन में जुटे थे लेकिन उसका पता नहीं चल सका था, जिसके बाद मां मीरा ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस खोजबीन में जुटी हुई थी कि अचानक जंगलों में जड़ी बूटी खोजने गए लोगों ने एक नरमुंड और कुछ हड्डियां देखी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां मीरा को बुलाकर पहचान कराई, मां ने मौके पर मिले कपड़े, बैग से पहचान की. पुलिस की फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद से सैंपल कलेक्ट किया गया.
मृतक की मां मीरा ने बताया कि उसके पति की 6 साल पहले मौत हो चुकी है और वह पिछले कई सालों से मायके में रह रही है, उसके तीन बच्चे और एक लड़की है. बच्चों में वरदानी सबसे बड़ा था, जो पानी की पाउच बेचकर परिवार का पेट भरता था, मां का कहना है कि वो मेरा कमाऊ पूत था, जो अब कभी नहीं मिलेगा, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
इस मामले को लेकर DSP अजय कुमार सिंह ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के उसरी डेरा का रहने वाला वरदानी 5 जून को घर से गायब हो गया था जिसको लेकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. गांव के जंगलों में एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां पाई गईं, मौके पर कुछ सामान भी पाया गया जिसे देखकर मृतक की मां ने वरदानी के रूप में उसकी पहचान की.