उत्तर प्रदेश के हापुड़ में प्रसिद्ध चंडी मंदिर में एक अज्ञात शख्स द्वारा नमाज अदा करने का मामला सामने आया है. मंदिर प्रशासन का आरोप घटना सुबह 4:42 मिनट की है. उस वक्त मंदिर में आरती चल रही थी. तभी एक शख्स आया और चादर बिछाकर नमाज पढ़ने लगा. श्रद्धालुओं ने उसका विरोध कर उसे बाहर कर दिया.
मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह घटना उस समय हुई, जब महिलाएं मंदिर में पूजा कर रहीं थी. शख्स ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि माहौल खराब करने की मंशा से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने कब्जे में ली सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को आपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी.
मंदिर में मौजूद सीता सिंगला ने बताया कि घटना सुबह 4:42 की है शख्स आया. इसके बाद वह चादर बिछाता है और नमाज पढ़ना शुरू कर देता है. मंदिर में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त 30 से 35 लोग मौजूद थे. इस घटना के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि मंदिर में नमाज पढ़ी गई है. इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी की डीवीआर को जब्त कर लिया गया है और उसके आधार पर जांच हो रही है. साथ ही मंदिर में मौजूद लोगों के बयान लिए गए हैं.