scorecardresearch
 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अतिथियों को प्रसाद के साथ मिलेगा खास उपहार, ट्रस्ट ने की तैयारी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव बेहद खास होगा. राजनीतिक हस्तियों से लेकर अलग अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करने वाले लोग इस इसमें शामिल होंगे. समारोह के बाद उन्हें घर ले जाने के लिए प्रसाद दिया जाएगा. साथ ही प्रसाद में गीता प्रेस की ‘अयोध्या दर्शन’ किताब दी जाएगी.

Advertisement
X
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन

अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ट्रस्ट के आमंत्रित अतिथियों को खास तोहफा मिलेगा. रामलला के प्रसाद के साथ गीता प्रेस की किताबें भी उपहार में दी जाएंगी. गीता प्रेस में 10 हजार अतिथियों के लिए 'अयोध्या दर्शन' किताब छापी जा रही हैं. 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव बेहद खास होगा. राजनीतिक हस्तियों से लेकर अलग अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करने वाले लोग इस इसमें शामिल होंगे. समारोह के बाद उन्हें घर ले जाने के लिए प्रसाद दिया जाएगा. साथ ही प्रसाद में गीता प्रेस की अयोध्या दर्शन किताब दी जाएगी.

गीता प्रेस गोरखपुर के प्रबंधक लाल मणि तिवारी में बताया, ‘श्रीराम ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय से अयोध्या दर्शन पुस्तक को देने के बारे में बात हुई थी. तब से इस पर काम शुरू हो गया था. 15 जनवरी तक 10 हजार अयोध्या दर्शन पुस्तक विशेष रूप से छपवा कर ट्रस्ट को सौंपी जाएंगी.’

प्रसाद के साथ अयोध्या दर्शन किताब दी जाएगी

गीता प्रेस की अयोध्या दर्शन अयोध्या के इतिहास, प्राचीन मान्यताओं, रामकथा से जुड़े अध्याय से सम्बंधित लेखों और अयोध्या के मंदिरों के बारे में है. गीता प्रेस इसकी 10 हजार कॉपियां छपवा रहा है. इसे श्रीराम ट्रस्ट को निशुल्क दिया जाएगा. ट्रस्ट के आमंत्रित अतिथियों को प्रसाद के साथ अयोध्या दर्शन किताब दी जाएगी.

Advertisement
गीता प्रेस की अयोध्या दर्शन अयोध्या
गीता प्रेस की अयोध्या दर्शन अयोध्या

 

गीता प्रेस 15 जनवरी तक अयोध्या दर्शन की 10 हजार प्रतियां श्रीराम ट्रस्ट को उपलब्ध करा देगा. इसके अलावा अति विशिष्ट 100 अतिथियों को अयोध्या माहात्म्य गीता दैनंदिनी और कल्याण पत्रिका का रामांक विशेषांक दिया जाएगा. रामांक 1972 में छापा गया था. इसमें राम से सम्बंधित लेख हैं. 

अयोध्या दर्शन की 10 हजार प्रतियां ट्रस्ट को दी जाएंगी 

अयोध्या माहात्म्य किताब में खास तौर पर 45 पृष्ठों में रामकथा के चित्र भी हैं. इसके अलावा नए वर्ष की शुरुआत में कार्यक्रम होने की वजह से गीता दैनंदिनी  दी जाएगी. जिसमें श्रीमद् भगवद्गीता के श्लोक और हिंदी तिथि भी लिखी है.

गोरखपुर गीता प्रेस की ओर से ये उपहार राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह पर दिए जाएंगे. गीता प्रेस दुनिया में धार्मिक किताबों का सबसे बड़ा प्रकाशक है. हाल ही में गीता गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा की गई थी. गीता प्रेस ने सम्मान ग्रहण किया था पर 1 करोड़ की पुरस्कार राशि नहीं ली थी. 

अयोध्या माहात्म्य किताब में रामकथा के चित्र हैं
अयोध्या माहात्म्य किताब में रामकथा के चित्र हैं

 

 

22 जानवरी को दिव्य राम मंदिर का उद्घाटन

अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर के उद्घाटन 22 जनवरी होगा. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार पूरा देश बेसब्री से कर रहा है. अयोध्या से लेकर नेपाल तक रौनक है. रामलला का जलाभिषेक जनकपुर यानी ससुराल के जल से होगा.

Advertisement

अयोध्या से लेकर नेपाल तक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

जलाभिषेक के लिए नेपाल की नदियों का जल एकत्रित किया गया है. बागमती, नारायणी, गंगा सागर, दूधमति, काली, गंडकी, कोशी, कमला नदियों का जल भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय पूजन विधि में उपयोग किया जाएगा. आज से जलाभिषेक यात्रा शुरू गई है. तांबे के कलश में 250 लीटर जल लाया जा रहा है जो कि नेपाल की प्रमुख और पवित्र नदियों से लिया गया है. 29 दिसंबर को नेपाल का पवित्र जल जल राम मंदिर ट्रस्ट को सुपुर्द किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement