यूपी के बुलंदशहर में दो लोगों के साथ झगड़े के बाद एक पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार देर रात की है, जब मोटरसाइकिल सवार दो लोग अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचे थे. इसके बाद दोनों ने एक कर्मचारी से प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल भरने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया.
बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि वे पंप मैनेजर राजू शर्मा (30) के पास पहुंचे और पेट्रोल भरने पर जोर दिया. जब शर्मा ने भी उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया, तो बहस शुरू हो गई और दोनों ने उस पर गोली चला दी और मौके से भाग गए.
पुलिस के मुताबिक, घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.
उधर, इस वारदात के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल है. परिवार आर्थिक रूप से बहुत मजबूत नहीं है, ऐसे में घर के कमाने वाले सदस्य की इस तरीके से हत्या पर उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरा मामला सिकंदराबाद इलाके का है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप पर खाना खा रहे मैनेजर की गोली मारकर हत्या की गई है. बाइक सवार दो हथियारबंद हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बोतल में पेट्रोल न देने को लेकर पंपकर्मियों और हमलावरों में विवाद हुआ था. घटना में पंप मैनेजर को चार गोलियां लगीं. सूचना पाकर एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा.