scorecardresearch
 

मुंबई में कत्ल, नेपाल बॉर्डर पर कातिल... बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव का कुबूलनामा हैरान कर देगा

बाबा सिद्दीकी (66 साल) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे हैं. सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा पूर्व में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे. हमलावर मौके से भाग निकले थे. सिद्दीकी को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
शूटर शिव कुमार ने Glock पिस्टल से बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई थीं.
शूटर शिव कुमार ने Glock पिस्टल से बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई थीं.

NCP नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. जॉइंट टीमों ने वॉन्टेड शूटर शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया है. आरोपी शिव कुमार यूपी के बहराइच से नेपाल भागने की फिराक में था. इसके लिए वो हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुंबई से पहले पुणे गया. फिर वहां से झांसी होते हुए लखनऊ पहुंचा था. बहराइच में शिव कुमार के चारों मददगार भी पकड़े गए हैं. आरोपी ने कत्ल को लेकर एक-एक प्लान का खुलासा किया है. जानिए 15 पॉइंट्स में पूरी कहानी...

1. बाबा सिद्दीकी की कब हत्या हुई?

बाबा सिद्दीकी (66 साल) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे हैं. सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा पूर्व में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे. हमलावर मौके से भाग निकले थे. सिद्दीकी को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबा सिद्दीकी के सीने पर दो गोलियां लगी मिली थीं.

2. कैसे पुलिस के शिकंजे में आया शूटर?

पुलिस टीमों का कहना था कि हत्याकांड के बाद आरोपी शिव कुमार की भूमिका के बारे में जानकारी मिल गई थी. चूंकि, वो मौके से फरार हो गया था. लेकिन, उसके साथी पकड़े गए थे. पुलिस बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव कुमार की पूरी लोकेशन ट्रैकिंग करने में जुटी रही. वो घटना के बाद मुंबई से पुणे और फिर झांसी पहुंचा. उसके बाद लखनऊ आया और अब बहराइच में सुरक्षित ठिकाने में छिपा था. आरोपी शिव कुमार को नेपाल भगाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन, समय रहते पुलिस पहुंची और हमलावरों के सारे प्लान पर पानी फेर दिया. 

Advertisement

3. कहां से गिरफ्तारी हुई?

लखनऊ में यूपी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था और एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को शूटर शिव कुमार और उसके चार सहयोगियों को नेपाल बॉर्डर से 150 किमी दूर बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है. अमिताभ का कहना था कि चार अन्य आरोपी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि चारों ने शिव कुमार को बहराइच में शरण दी और अब नेपाल भगाने में मदद कर रहे थे. पुलिस को इनपुट मिला था कि शिव कुमार, इस वक्त बइराइच के नानापुरा इलाके में हाराबहसरी नहर पुलिया क्षेत्र में मौजूद है.

4. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के पीछे कौन?

मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल कनाडा में रह रहा है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे अनमोल का ही कथित तौर पर हाथ है, लेकिन मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है. शूटर शिव कुमार ने अनमोल विश्नोई से बात की थी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 10 लाख रुपए और हर महीने भी पैसे मिलने का वादा किया गया था.

सियासत ही नहीं रियल एस्टेट के भी मंझे खिलाड़ी थे बाबा सिद्दीकी, ऐसे खड़ा  किया बिजनेस - ncp leader Baba Siddiqui and his interests Mumbai real estate  know details ntc - AajTak

5. अब आगे क्या?

Advertisement

मुंबई पुलिस का कहना था कि आरोपियों के ठिकाने की पुष्टि करने के बाद यूपी एसटीएफ के साथ एक संयुक्त छापा मारा, जिसमें मुंबई क्राइम ब्रांच के 21 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. गिरफ्तार लोगों को मुंबई लाया जा रहा है. यहां कोर्ट में पेशी होगी. उसके बाद पूछताछ की जाएगी और मास्टरमाइंड के बारे में पुख्ता जानकारी और सबूत जुटाए जाएंगे. मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अख्तर अभी फरार हैं. दोनों की तलाश में टीमें छापामारी कर रही हैं.

6. कैसे मुंबई पहुंचा शिव कुमार?

कैसरगंज क्षेत्राधिकारी (CO) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिव कुमार उर्फ ​​शिवा (20 साल) कुछ साल पहले मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र (पुणे) गया था और इस साल अप्रैल में उसने अपने पड़ोसी धर्मराज कश्यप (19 साल) को भी अपने साथ काम करने के लिए बुला लिया था. शिवा और धर्मराज बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के निवासी हैं. शिवा के पिता बालकृष्ण दिहाड़ी मजदूर के तौर पर राजमिस्त्री का काम करते हैं. मामले में पुलिस ने हमलावर धर्मराज कश्यप और गुरमेल बलजीत सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. बाद में पुलिस ने तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया था. प्रवीण के भाई शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement

7. कैसे साजिशकर्ता के संपर्क में आए शूटर्स?

यूपी एसटीएफ के मुताबिक, शिव कुमार ने पूछताछ में बताया कि वो पुणे में एक कबाड़ी की दुकान पर काम करता था. उसकी दुकान और शुभम लोनकर की दुकान एक-दूसरे के बगल में थी. चूंकि, शुभम लोनकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. उसने स्नैप चैट के जरिए कई बार लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से उसकी बात कराई. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बदले में शिव कुमार से कहा गया था कि तुम्हें 10 लाख रुपये मिलेंगे और हर महीने तुम्हें कुछ ना कुछ मिलता रहेगा. 

8. हत्या के लिए क्या-क्या दिया गया?

शिव कुमार के मुताबिक, शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर ने हत्या के लिए हमें हथियार, कारतूस, एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड दिया. शिव कुमार का कहना था कि हत्या के बाद तीनों शूटरों को एक-दूसरे से बात करने के लिए नए सिम और मोबाइल फोन दिए गए. हत्या से पहले और हत्या के बाद सूत्रों को अलग-अलग सिम और अलग-अलग नए मोबाइल दिए गए थे. पिछले कई दिनों से शूटर्स मुंबई में रेकी कर रहे थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तीनों शूटर जम्मू जाकर वैष्णो देवी में मिलने वाले थे. लेकिन, मौके पर दो साथियों के पकड़े जाने से प्लान बदल गया.

Advertisement

9. कैसे मौके से भागा शिव कुमार?

शिव कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर 2024 की रात जब हमें सही समय मिला तो हमने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी. उस दिन त्योहार की वजह से वहां पुलिस थी और लोगों की भीड़ थी, जिसके कारण दो लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. जबकि मैं वहां से भाग निकला और रास्ते में मैंने अपना फोन फेंक दिया और मुंबई से सीधे पुणे चला गया.

10. फिर पुणे से कहां-कहां गया...

शिव कुमार का कहना था कि पुणे से मैं झांसी पहुंचा. उसके बाद लखनऊ होते हुए बहराइच आ गया. बीच-बीच में किसी का भी फोन मांगकर अपने साथियों और हैंडलर्स से बात करता रहा. 

11. नेपाल में छिपने का किसने इंतजाम किया?

शिव कुमार बताता है कि जब वो घर आ रहा था तो ट्रेन में उसने एक यात्री के फोन से अनुराग कश्यप से बात की थी. अनुराग ने बताया था कि अलिंदर, ज्ञान प्रकाश और आकाश ने मिलकर तुम्हारे लिए नेपाल में छिपने का इंतजाम किया है.

शूटर शिव कुमार

12. कौन थे शूटर्स के हैंडलर्स?

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर्स के अलग-अलग हैंडलर थे. धर्मराज कश्यप और शिवा का हैंडलर महाराष्ट्र निवासी शुभम लोनकर था. जबकि तीसरे शूटर गुरमेल सिंह का हैंडलर जालंधर निवासी जीशान अख्तर था. शुभम लोनकर, लॉरेंस बिश्नोई के लिए शूटर अरेंज करता है और शूटरों को लॉरेंस और अनमोल के कहने पर हथियार की व्यवस्था करता था. हैंडलर्स ने ही शूटर्स को ग्लॉक (Glock) पिस्टल उपलब्ध कराई थी और घटना के वक्त बाबा सिद्दीकी की लोकेशन भी भेजी थी. शूटर शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने Glock पिस्टल से बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई थीं, जिनमें से 3 गोली बाबा सिद्दीकी को लगी थीं. 

Advertisement

GLOCK पिस्टल को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस भी रखती हैं. आमतौर पर हत्याओं के लिए इतनी एडवांस पिस्टल का इस्तेमाल नहीं होता है. इस पिस्टल का उत्पादन यूरोप और अमेरिका में होता है. आम नागरिकों के अलावा इसका इस्तेमाल मिलिट्री, एलीट फोर्सेस, पुलिस की स्पेशल टीम करती है. 

13. लॉरेंस गैंग को लेकर क्या खुलासे किए?

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य शूटर शिव कुमार ने पूछताछ में बताया कि वो लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा है. उसने विदेश में बैठे लारेंस के भाई अनमोल विश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. शिव कुमार का कहना था कि अनमोल से उसकी बात शुभम लोनकर ने कई बार करवाई है.

14. अब तक कितनी गिरफ्तारियां?

यूपी एसटीएफ के मुताबिक, शिव कुमार ने बताया कि इसीलिए मैं बहराइच आ गया और अपने साथियों के साथ नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस उससे पहले ही पहुंच गई. मुंबई पुलिस के मुताबिक, सिद्दीकी हत्याकांड में 7 नवंबर तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

15. सलमान खान चर्चा में क्यों?

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई में बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवाई फायरिंग हुई थी. ये घटना 14 अप्रैल 2024 की है. फायरिंग की घटना का मास्टरमाइंड भी अनमोल बिश्नोई ही था. जिन शूटरों ने फायरिंग की थी, वो अनमोल बिश्नोई से ही बात करते थे. उसके बाद अक्टूबर में जब बाबा सिद्दीकी की मर्डर हुआ तो इसमें भी लॉरेंस गैंग का हाथ निकला और बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के बेहद करीबी लोगों में शामिल थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement