उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मोहल्ला सरवर पीर की रहने वाली मनीषा नाम की महिला ने अपने पति इंतजार पर फर्जी दस्तावेज रखने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक जताया है. मनीषा ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
मनीषा ने बताया कि उसका पति इंतजार पिछले ढाई साल से घर नहीं आ रहा है और उससे बहुत कम बातचीत होती है. एक दिन जब वह घर में रखे पुराने कागजात देख रही थी तो उसे अपने पति के अलग-अलग नाम से आधार कार्ड और फोटो लगे शैक्षिक प्रमाण पत्र मिले. इतना ही नहीं, शादी होते हुए भी इंतजार ने खुद को अविवाहित दिखाते हुए एक प्रमाण पत्र भी बनवाया. जबकि उसके दो बच्चे भी हैं.
फर्जी प्रमाण पत्र देखकर पति की शिकायत
पति के इन दस्तावेजों को देखकर मनीषा हैरान रह गई और उसने यह बात अपने परिजनों को बताई. परिजनों के साथ मिलकर मनीषा कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मनीषा ने अपने पति की गतिविधियों पर संदेह जताते हुए कहा कि अगर उसके पति की संलिप्तता देश विरोधी गतिविधियों में पाई जाती है, तो वह इसमें किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेगी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई जांच में महिला की शिकायत सही पाई गई है. कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.