scorecardresearch
 

UP: ऑनलाइन ऑर्डर में पनीर की जगह चिकन भेजने पर विवाद, हंगामे के दौरान युवक ने तोड़ा शीशा, हाथ में लगी चोट, फिर हुई मौत

शामली में ऑनलाइन ऑर्डर में पनीर की सब्जी की जगह तीनों चिकन भेजे जाने पर होटल पहुंचकर युवक ने शिकायत की. होटल कर्मियों से विवाद के दौरान युवक का हाथ शीशे से कट गया. अधिक खून बहने से हालत बिगड़ी और मेरठ में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

Advertisement
X
खाने के गलत ऑर्डर को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत
खाने के गलत ऑर्डर को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के बाद गलत डिलीवरी से नाराज युवक की मौत हो गई. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां अजंता चौक गांव कुडाना निवासी 38 वर्षीय अनुज उर्फ रोकी ने जोमैटो के जरिए फव्वारा चौक स्थित वीएन चिकन प्वाइंट से ऑर्डर किया था.

Advertisement

अनुज ने दो चिकन, एक चिली पनीर और पांच रोटियों का ऑर्डर की. लेकिन डिलीवरी में चार चिकन की सब्जी आई. इसे देखकर अनुज गुस्से में आ गया और अपने दोस्तों के साथ होटल पहुंचा. वहां होटल कर्मचारियों से बहस और हंगामा हो गया. 

खाने की गलत डिलीवरी मिलने पर विवाद

होटल कर्मी लोकेश के अनुसार, उन्होंने ऑर्डर जोमैटो को दे दिया था और बाद में जानकारी मिलने पर भी स्पष्ट कर दिया था कि ऑर्डर पिकअप हो चुका है. बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान अनुज ने गुस्से में शीशे पर हाथ मार दिया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह घायल हो गया और नस कट गई. खून ज्यादा बहने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.

Advertisement

38 साल के युवक की गई जान, केस दर्ज

मौत की खबर से गुस्साए परिजनों ने शव को कोतवाली ले जाकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया. फोरेंसिक जांच में सामने आया कि अनुज ने खुद शीशे में हाथ मारा था. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement