scorecardresearch
 

शामली: सर्वखाप पंचायत के बड़े फैसले, मृत्युभोज पर रोक और नशाखोरी के खिलाफ अभियान शुरू

शामली जिले के मुंडेट गांव में सर्वखाप और सर्वसमाज की पंचायत हुई. इसमें मृत्युभोज पर रोक, युवाओं को नशे से बाहर निकालने और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ सख्ती जैसे बड़े फैसले लिए गए. नरेश टिकैत और बाबा राजेंद्र मलिक जैसे किसान नेताओं ने समाज में बदलाव की अपील की. समाज ने फैसलों का स्वागत किया.

Advertisement
X
शामली में सर्वखाप पंचायत ने लिए बड़े फैसले (Photo: Screengrab)
शामली में सर्वखाप पंचायत ने लिए बड़े फैसले (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव मुंडेट में सोमवार को एक महत्वपूर्ण सर्वखाप और सर्वसमाज पंचायत का आयोजन किया गया. इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक समेत कई खापों के चौधरी और बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.

पंचायत में समाज से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई. सबसे पहले मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीति को खत्म करने पर बात हुई. सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि अब खाप चौधरी किसी भी तेहरवीं या रस्म में मृत्युभोज नहीं ग्रहण करेंगे. समाज ने इस फैसले का खुलकर समर्थन किया.

सर्वखाप और सर्वसमाज पंचायत का आयोजन

पंचायत में युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी को लेकर भी चिंता जताई गई. फैसला लिया गया कि नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. उन्हें जिम्मेदारियां देकर आत्मविश्वास बढ़ाया जाएगा ताकि वे नशे से बाहर निकल सकें.

सोशल मीडिया पर फैल रहे अश्लील कंटेंट को लेकर भी पंचायत में गंभीर चिंता जताई गई. खाप चौधरियों ने कहा कि यह समाज को गलत दिशा में ले जा रहा है. अब समाज के लोग इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.

Advertisement

समाज से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर फैसले लिए गए

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीकेयू नरेश टिकैत ने कहा कि हमने समाज की कुरीतियों को खत्म करने के लिए आज (मंगलवार) बड़ा फैसला लिया है. मृत्युभोज पर रोक लगाई जाएगी और युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए समाज खुद जिम्मेदारी लेगा. गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लीलता हमारे समाज के लिए खतरा है. अब समाज के लोग भी इसके खिलाफ खड़े होंगे और सरकार से भी इस पर रोक लगाने की मांग करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement