scorecardresearch
 

साधु का भेष बनाया, शामली में सोनू बनकर भीख मांग रहा था शहजाद, फिर...

शामली में एक मुस्लिम युवक पर आरोप है कि उसने हिंदू नाम और भगवा चोला पहनकर लोगों से भीख मांगी. जांच में युवक का असली नाम शहजाद निकला, जो खुद को सोनू उपाध्याय बताकर पहचान छिपा रहा था. संत यशवीर महाराज और समाजसेवी कालू खान ने इसपर नाराजगी जताई. पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
भगवा चोला पहनकर भीख मांगने वाले मुस्लिम युवक को पकड़ा
भगवा चोला पहनकर भीख मांगने वाले मुस्लिम युवक को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भीख मांगने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. यहां एक मुस्लिम युवक पर आरोप है कि उसने हिंदू भेष में भगवा चोला पहनकर और खुद को सोनू उपाध्याय बताकर भीख मांगी.

मामला तब सामने आया जब युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू, पिता का नाम रोहित और गांव बैदखेड़ी बताया. पर जब सत्यापन के लिए राशन कार्ड की लिस्ट चेक की गई तो उसका असली नाम शहजाद निकला. जांच में पता चला कि वह थानाभवन का निवासी है और बैदखेड़ी वाले का दामाद है.

भगवा चोला पहनकर भीख मांग रहा था मुस्लिस युवक

इस घटना पर संत यशवीर महाराज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म का भेष बनाकर रेकी करते हैं और फिर गंभीर घटनाओं को अंजाम देते हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि ऐसे स्कैम को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए.

समाजसेवी कालू खान ने भी बयान दिया कि धर्म छिपाकर भीख मांगना गलत है. उन्होंने कहा कि हर शख्स को अपने असली धर्म के साथ रहकर ही काम करना चाहिए.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

इस मामले को लेकर एसपी शामली संतोष कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है और उन्होंने झिंझाना थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. स्थानीय लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि भीख मांगने के इस स्कैम पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि समाज में किसी तरह की धार्मिक गड़बड़ी ना हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement