
अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए राम नगरी में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. लखनऊ, कानपुर, झांसी, बस्ती, वाराणसी और गोरखपुर रेंज से 1500 पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं. लगभग 5000 पुलिसकर्मी दीपोत्सव कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. अयोध्या में तैनात सीओ, एडिशनल एसपी के साथ-साथ अन्य जिलों से भी पुलिस अफसरों को लगाया गया है.
राम नगरी में इस वक्त 15 एडिशनल एसपी, 31 डिप्टी एसपी और 65 इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. पूरी अयोध्या को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. हर जोन और सेक्टर पर एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अफसर को सिक्योरिटी प्लान का नोडल अफसर बनाया गया है.
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 15 एडिशनल एसपी, 31 डिप्टी एसपी, 65 इंस्पेक्टर, 260 सब इंस्पेक्टर, 1025 पुरुष कांस्टेबल, 30 महिला सब इंस्पेक्टर, 200 महिला कांस्टेबल के साथ-साथ 8 कंपनी पीएसी भी लगाई गई है.
इतना ही नहीं अयोध्या में बीडीडीएस (बम खोज एवं निरोधक दस्ता) और एंटी सबोटाज की टीमें भी आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के साथ जगह-जगह चेकिंग में लगाई गई हैं. बड़ी संख्या में एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस) और सिविल पुलिस के जवानों को भी पूरे क्षेत्र की जानकारी लेने और हालत पर नजर रखने में लगाया गया है. इसके अलावा पूरे दीपोत्सव कार्यक्रम क्षेत्र पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी.

आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहला दीपोत्सव है, ऐसे में इस दीपोत्सव में नया विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. योगी सरकार के दीपोत्सव के आठवें संस्करण में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के प्रबंधन में दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए 30 हजार वॉलंटियर्स के मदद से 25 लाख से ज्यादा दीयों को प्रज्ज्वलित करने की तैयारी पूरी की गई है. मंगलवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम के कंसल्टेंट निश्चल बरोट की अगुवाई में 30 सदस्यों ने सरयू के 55 घाटों के दीप की गणना पर्यवेक्षक, घाट प्रभारी, समन्वयक व गणना वॉलंटियर की मौजूदगी में शुरू की है.
विवि प्रशासन ने सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीयों को सजाने के कार्य को अंतिम रूप दे दिया. इसकी तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय ने पर्यवेक्षक, घाट प्रभारी, गणना वॉलंटियर्स के साथ दो हजार से अधिक भारी भरकम टीम उतार दी हैं. इनकी निगरानी में दीपोत्सव में 25 लाख से अधिक दीये प्रज्ज्वलित होंगे.