उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले (Kushinagar) के सलेमगढ़ गांव में एक अनोखी और भव्य शादी समारोह देखने को मिला. इस आयोजन की चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, यहां उपजिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन की बारात हेलिकॉप्टर से उनके पैतृक गांव पहुंची. शाही अंदाज में पहुंचे दूल्हे अहमद रजा खान एक हीरा कारोबारी हैं.

जैसे ही हेलिकॉप्टर गांव के आसमान में गूंजा, लोग घरों से बाहर निकल आए. बारात का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सल्तनत परवीन वर्तमान में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में SDM के पद पर तैनात हैं. उनका पैतृक गांव कुशीनगर की तमकुहीराज तहसील के सलेमगढ़ में स्थित है.

यह भी पढ़ें: Kota: 7 लाख खर्च कर हेलिकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराने आया दूल्हा, कारण बताकर सबको कर दिया इमोशनल
गांव की बेटी की बारात जब शादी अंदाज में पहुंची तो ग्रामीणों के लिए यह एक गर्व और उत्सव का अवसर बन गया. हेलिकॉप्टर से दूल्हे समेत कुल पांच लोग बारात में पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहली बार किसी बारात को हेलिकॉप्टर से आते देखा. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस नजारे को कैमरे में कैद करने में लगे रहे.

हेलिकॉप्टर से दूल्हे की एंट्री के बाद सल्तनत परवीन और अहमद रजा खान का निकाह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. समारोह में क्षेत्र के कई सम्मानित लोग, रिश्तेदार और अधिकारी भी शामिल हुए. शादी के बाद वर-वधू को गांववासियों ने आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस भव्य आयोजन को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं हो रही हैं.