scorecardresearch
 

सहारनपुर: शख्स ने शिव मंदिर से चुराई चिराग, थाली और तांबे का लोटा... पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर में एक युवक ने शिव मंदिर से चिराग, थाली, शिवलिंग का नाग और तांबे का लोटा चुरा लिया था. जिसको लेकर पुलिस में शिकायत दी गई थी. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में मंदिर से चोरी करने वाला चोर
पुलिस की गिरफ्त में मंदिर से चोरी करने वाला चोर

सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम अलीपुर सम्भालकी स्थित शिव मंदिर में 26 मई को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया और उसे जेल भी भेज दिया है. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें: लूट, गैंगस्टर और चोरी के 16 केस... कौन है वो कादिर जिसे पकड़ने गई पुलिस तो भीड़ ने फायरिंग कर सिपाही को मार डाला

वादी कमल सैनी द्वारा 26 मई को थाना फतेहपुर में तहरीर दी गई थी कि अज्ञात चोरों ने शिव मंदिर से चिराग, थाली, शिवलिंग का नाग और तांबे का लोटा चुरा लिया है. इस संबंध में थाना फतेहपुर में 106/25 धारा 305 (D) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र जमीश अहमद उर्फ असलम, निवासी ग्राम सतपुरा थाना बिहारीगढ़, हाल निवासी फतेहपुर भादो को आम के बाग के पास फतेहपुर भादो बिजलीघर मार्ग से गिरफ्तार किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मां मैंने कुरकुरे नहीं चुराए...' चिप्स चोरी के आरोप और फटकार से आहत 13 वर्षीय बच्चे ने की आत्महत्या

अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया गया है और धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी के साथ आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement