सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र की राधा कृष्ण कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब 21 जुलाई की सुबह करीब चार बजे तीन बाइक सवार युवकों ने एक मकान पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही कॉलोनी के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए.
पुलिस को दी गई तहरीर में अनुराग पुत्र रामवीर ने बताया कि तीन युवक बाइक पर आए, जिसमें एक बाइक पर ही रुका और दो युवक नीचे उतरकर फायरिंग करने लगे.
फायरिंग की घटना CCTV में हुई कैद
पुलिस ने पड़ोस के घरों में लगे CCTV कैमरों की जांच की जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. वीडियो के आधार पर तीनों युवकों की पहचान आदित्य, पीयूष और वंश के रूप में हुई.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित अनुराग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और हथियारों की बरामदगी का प्रयास भी किया जा रहा है.