उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक 16 साल की लड़की की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. मालूम हुआ कि लड़की ने इलाके के ही एक युवक द्वारा छेड़छाड़ और प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया है. लड़की ने परेशान किए जाने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बिहारगढ़ पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में शनिवार को हुई. एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के अनुसार, शनिवार को जब उसकी बेटी ट्यूशन से घर लौट रही थी, तो उसे कथित तौर पर 17 साल के स्थानीय लड़के ने परेशान किया और पीटा भी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई को बताया कि कक्षा 10 की छात्रा को पहले भी उसी लड़के ने परेशान किया था. उसने ये अपनी मां को बताया था. जैन ने कहा कि घटना के दिन घर पर मां से को सब बताने के तुरंत बाद वह अपने कमरे में चली गई, दरवाजा बंद कर लिया और कीटनाशक खा लिया. लड़की को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत होचुकी थी.
उन्होंने कहा कि हालांकि पोस्टमार्टम में मौत के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया, लेकिन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है. शिकायत के आधार पर बीएनएस धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.