scorecardresearch
 

सहारनपुर: चाइनीज मांझे से कटी 12वीं के छात्र की गर्दन, डॉक्टर ने लगाए 35 टांके

सहारनपुर में चाइनीज मांझे से एक 12वीं के छात्र की गर्दन कट गई. डॉक्टरों ने उसकी गर्दन पर 35 टांके लगाए. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार खौफ में है. प्रशासन पर मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.

Advertisement
X
चाइनीज मांझे से कटी छात्र की गर्दन
चाइनीज मांझे से कटी छात्र की गर्दन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है. मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन वर्धमान कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय वंश शर्मा इस घातक मांझे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि वंश बाजार से सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था. तभी मोहल्ला मातागढ़ के पास उसकी गर्दन से चाइनीज मांझा टकरा गया, जिससे गहरा घाव हो गया.

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गर्दन पर 35 टांके लगाए. वंश सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज का कक्षा 12वीं का छात्र है और अपने परिवार का इकलौता बेटा है. इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन 

पीड़ित वंश ने बताया कि जब वो बाइक चला रहा था, तभी रास्ते में मांझा मेरी गर्दन में फंस गया. रुककर उसे मांझे को तोड़ा और आसपास के लोग मदद को आए. तुरंत ही उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना ने चाइनीज मांझे के उपयोग पर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है. प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद यह मांझा खुलेआम बिक रहा है और लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को इस जानलेवा मांझे पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement